हाजीपुर : कार्तिक पूर्णिमा मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं के सहायतार्थ चाइल्डलाइन और जिला बाल संरक्षण इकाई ने सहायता शिविर का आयोजन किया है. संगठन कौनहारा घाट सहित रामाशीष चौक, स्टेशन चौक एवं थाना चौक के निकट शिविर स्थापित कर भूले-भटके लोगों की सहायता कर रहे हैं.
डीएम के आदेश पर आयोजित शिविर का उद्घाटन करते हुए नोडल निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने संगठन के द्वारा आयोजित शिविर के उद्देश्यों की चर्चा की. उक्त अवसर पर संजीव कुमार, मनमोहन, नेहा कुमारी, करुणा कुमारी, राजू कुमार, अंबर मिश्रा आदि उपस्थित थे.