जंदाहा : जंदाहा थाना क्षेत्र के चांदसराय पंचायत स्थित विशुनपट्टी गांव में शुक्रवार की सुबह छठ पूजा में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने गयी एक विवाहित युवती की मिट्टी धंसने से उसमें दब कर मौत हो गयी. घटना में चार अन्य बच्चे भी मिट्टी में दब कर बुरी तरह जख्मी हो गये.
सभी घायलों को इलाज के लिए जंदाहा के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया गया है कि विशुनपट्टी गांव निवासी राम प्रवेश महतो की 20 वर्षीया विवाहित बेटी शोभा देवी अपने छोटे भाई और आसपास की कुछ अन्य लड़कियों के साथ छठ पूजा में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी थी.
बताया गया है कि वह गांव के पास ही मंगुरहिया चौर में जेसीबी से काटे गये एक पोखरनुमा गड्ढे से मिट्टी निकाल रही थी कि अचानक मिट्टी का एक बड़ा टीला उसके उपर गिर पड़ा. मिट्टी में सभी दब गये. आसपास के लोगों ने दौड़ कर घटना की जानकारी गांव में दी और देखते-ही-देखते बड़ी संख्या में लोगों ने जुट कर मिट्टी हटा कर सबों को उससे बाहर निकाला.
तब तक दम घुटने से शोभा देवी की मौत हो चुकी थी और अन्य सभी चारों बच्चे बेहोश हो गये थे. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बीके सिंह और सीओ राणा कुलवीर बहादुर सिंह ने सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचवाया. डॉक्टरों ने देख कर शोभा देवी को मृत घोषित कर दिया.
घटना में घायल शोभा के छोटे भाई 12 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार, राजेश साह के 10 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, विरजू साह की 14 वर्षीया पुत्री अनीषा कुमारी और उमेश महतो की 10 वर्षीया पुत्री रेणु कुमारी का इलाज जंदाहा के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
बताया गया है कि राम प्रवेश महतो की पुत्री शोभा देवी की शादी पिछले ही साल समस्तीपुर में वारिशनगर थाने के गोह गांव में हुई थी. वह छठ पूजा को लेकर मायके आयी हुई थी और घटना में मौत का शिकार हो गयी. घटना के बाद युवा रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी कुमार चौधरी, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरि शंकर प्रसाद सिंह, राजद नेता मुकेश चौधरी, कांग्रेस नेता राम सुरेश चौधरी, जदयू नेता डाॅ राम नरेश ठाकुर आदि ने पहुंच कर घायलों के इलाज में सहयोग दिया.
वहीं सीओ ने मृतका के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया और मुखिया धाना देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना से 1500 रुपये उपलब्ध कराये हैं. घटना के बाद में गांव में कोहराम मचा हुआ है. महापर्व छठ की रौनक मातम में बदल गयी है.