11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”गरीब-अमीर की खाई को पाटना जरूरी”

हाजीपुर : पटना उच्च न्यायालय की 100 वीं वर्षगांठ पर हाजीपुर के होटल मैनेजमेंट संस्थान में एक कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने किया. इस अवसर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश श्री अंसारी ने कहा कि न्याय की मूल अवधारणा है कि ये सबों के लिए समान हो तथा इसमें […]

हाजीपुर : पटना उच्च न्यायालय की 100 वीं वर्षगांठ पर हाजीपुर के होटल मैनेजमेंट संस्थान में एक कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने किया. इस अवसर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश श्री अंसारी ने कहा कि न्याय की मूल अवधारणा है कि ये सबों के लिए समान हो तथा इसमें गरीब -अमीर के बीच खाई न हो. यह कार्यक्रम वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं शिवहर चार जिलों को मिला कर आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत माननीय न्यायमूर्ति सह अध्यक्ष बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार बीएन सिन्हा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन माननीय न्यायमूर्ति नवनीत प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह, ज्योति सरण, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, दिनेश कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, विजेंद्र नाथ, शिवाजी पांडेय, विकास जैन, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, चक्रधारी शरण सिंह, प्रभात कुमार झा, जितेंद्र मोहन शर्मा, अंजना मिश्रा, एके त्रिपाठी, सुधीर सिंह, राकेश कुमार, एडवोकेट जेनरल राम बालक महतो, रजिस्ट्रार जेनरल वीके सिन्हा, रजिस्ट्रार आइटी चंद्रशेखर झा, रजिस्ट्रार एपॉइंटमेंट एमके कौशिक, मुजफ्फरपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एचएन तिवारी, शिवहर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीआर त्रिपाठी, सीतामढ़ी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय प्रिय समेत चारों जिलों के न्यायिक पदािाधकारी एवं वरीय अधिवक्ता उपस्थित थे.
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बुके एवं मोमेंटो के साथ जिला एवं सत्र न्यायधीश वैशाली अखिलेश कुमार जैन, न्यायिक पदाधिकारी प्रधान न्यायाधीश सुबोध कुमार श्रीवास्तव, डीपी केसरी, अजय कुमार शुक्ला, बीके तिवारी, एस के झा, बीएन पांडेय, कन्हैया राम, शिव कुमार झा, बीएन मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय पर निर्मित डाक्यूमेंट्री फिल्म लोगों को दिखायी गयी. साथ ही रिद्म ऑफ बिहार तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति की गयी.
कार्यक्रम का संचालन न्यायिक पदाधिकारी आदित्य पांडेय ने किया. इस अवसर पर सुलह केंद्र के सदस्य डाॅ मधु सुदन सिंह, सुधीर कुमार शुक्ला समेत चारों जिलों के न्यायिक पदाधिकारी एवं वरीय अधिवक्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel