20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कदाचार कराते छह अभिभावक पकड़े गये, एक छात्र निष्कासित

हाजीपुर : जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा शुरू हो गयी़ प्रथम दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान और वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेन्योरशिप तथा द्वितीय पाली में कला संकाय का दर्शनशास्त्र और व्यावसायिक छात्रों की राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा हुई. […]

हाजीपुर : जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा शुरू हो गयी़ प्रथम दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान और वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेन्योरशिप तथा द्वितीय पाली में कला संकाय का दर्शनशास्त्र और व्यावसायिक छात्रों की राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा हुई.

जिले में इस साल कुल 57 हजार 599 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. प्रथम दिन की परीक्षा में नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. वहीं जमुनी लाल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं बीएमडी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ ओम कृष्ण सिन्हा ने बताया कि केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. डीएम, एसपी, एसडीओ, डीइओ सहित अन्य अधिकारी विभिन्न केंद्रोंे का निरीक्षण करते रहे .वहीं कुछ परीक्षा केंद्रों पर कदाचार की शिकायतें भी सुनने को मिलीं.

परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या से परेशानी : इंटर परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्षो से ज्यादा होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है़ जिले के सभी 16 प्रखंडों के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लड़कों का सेंटर हाजीपुर में है. वहीं हाजीपुर अनुमंडल की छात्राओं का भी सेंटर हाजीपुर में ही है़ परीक्षार्थियों की सख्ंया ज्यादा होने के कारण उन्हें रहने-खाने सहित अन्य सुविधाओं में भी छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है़ सिर्फ हाजीपुर में 40 परीक्षा केंद्रों पर 44 हजार 420 छात्र-छात्राओं की परीक्षा हो रही है. जिसमें 33 हजार 152 छात्र एवं 11 हजार 268 छात्राएं शामिल हैं. महुआ में छह केंद्रो पर 8294 और महनार में पांच केंद्रों पर 4885 छात्राओं की परीक्षा शुरू हुई.

परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू : इंटर परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के तीनों अनुमंडल हाजीपुर, महुआ और महनार क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर हाजीपुर एसडीएम सोमेश बहादुर माथुर ने 18 फरवरी से 3 मार्च तक केंद्रों के बाहरी चहारदीवारी या उसकी बाहरी सीमा से 250 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया है. इसी तरह महुआ और महनार के एसडीएम ने भी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू किया है.

सराय के एकमात्र केंद्र पर 800 परीक्षार्थी : सराय. स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आज पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण रही. एचएम एवं केंद्राधीक्षक नीलम कुमारी ने बताया कि केंद्र पर करीब 800 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel