* दुकान खाली कराने को लेकर फायरिंग व लूटपाट
हाजीपुर : नगर थाने के गुदरी रोड स्थित ननद भौजाई नामक कपड़ा दुकान को खाली करने को लेकर हुई दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प,गोलीबारी व लूटपाट की घटना हुई. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें पांच लोगों को आरोपित किया गया हैं.
नगर थाने में गांधी चौक निवासी अमित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करा कर बताया है कि गत रात ननद भौजाई कपड़ा दुकान पर दुकानदारी कर रहे थे, तभी नगर के कन्हाई मल महाजन टोली निवासी अशोक कुमार उर्फ नकटिया एवं पंकज कुमार अपने आठ-10 अज्ञात साथियों के साथ दुकान में आये और लाइसेंसी पिस्तौल दिखा कर रंगदारी में 40 हजार रुपये की मांग की. इनकार करने पर पंकज कुमार चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.
इस बीच गल्ला से 25 हजार लूट लिये. अन्य लोगों को आते देख सभी भाग निकले. इस मामले में अशोक कुमार उर्फ नकटिया, पंकज कुमार समेत आठ-10 अज्ञात को आरोपित किया गया है. वहीं दूसरी ओर कन्हाई मल महाजन टोली निवासी पंकज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करा कर बताया है कि गुदरी रोड एलआइसी कार्यालय के पास उनकी बरतन की दुकान है. ताजदार हसन खां से उक्त दुकान खरीदी थी.
इस दुकान में पूर्व से ओम प्रकाश चौधरी की दुकान था. दुकान खाली करने पर पांच लाख की रंगदारी की मांग की थी. इनकार करने पर ओम प्रकाश चौधरी ने राइफल से फायर किया तथा गले से 80 हजार रुपये की सोने की चेन छीन ली. तथा फिर दुकान पर आने पर गोली मार देने की धमकी दी.