हाजीपुर : देसरी थाने के रसुलपुर हबीब गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर बहला-फुसला कर 11 दिनों तक बंधक बना कर रखने तथा सास-ससुर पर मुकदमा करने का दबाब देने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में रसुलपुर हबीब गांव निवासी अजय राय की पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि पड़ोसी लालू राय, रंजीत राय, योगेंद्र राय एकमत होकर 9 जून को ससुराल से नैहर पहुंचाने का प्रलोभन देकर बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर सहदेई गांव ले आये और एक घर में बंद कर दिया.
इस दौरान किसी से बातचीत करने नहीं देते थे तथा सास्स-ससुर पर मुकदमा करने का दबाब देते थे. जब विरोध की और केस करने से इनकार किया तो जान से मारने का धमकी भी देते थे.
इस बीच सभी हाजीपुर आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय में लाकर जबरन अंगूठा का निशान लेकर आवेदन करवा दिया, जबकी मैं पढ़ी-लिखी महिला हूं. गत रात इन लोगों की चुंगल से शौच जाने के बहाना बना कर मैं भाग कर ससुराल आयी. इस मामले में लालू राय, रंजीत राय एवं योगेंद्र राम को आरोपित किया गया है.