17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्म कलाकार भेजेंगे सहायता राशि

हाजीपुर : उत्तराखंड की आपदा से भोजपुरी फिल्म जगत भी मर्माहत है. केदारनाथ धाम का हादसा दिल को झकझोर देने वाला है. संकट की इस घड़ी में हम उत्तराखंड की जनता के साथ हैं. तबाह हुए लोगों की सहायता के लिए भोजपुरी फिल्मों के कलाकार चैरिटी शो के जरिये धन इकठ्ठा कर उत्तराखंड सरकार को […]

हाजीपुर : उत्तराखंड की आपदा से भोजपुरी फिल्म जगत भी मर्माहत है. केदारनाथ धाम का हादसा दिल को झकझोर देने वाला है. संकट की इस घड़ी में हम उत्तराखंड की जनता के साथ हैं. तबाह हुए लोगों की सहायता के लिए भोजपुरी फिल्मों के कलाकार चैरिटी शो के जरिये धन इकठ्ठा कर उत्तराखंड सरकार को आर्थिक सहायता भेजेंगे.

नगर के नेशनल सिनेमा हॉल में एक भोजपुरी फिल्म के प्रोमो में आये कलाकारों ने यह घोषणा की. फिल्म प्रेम दीवानी के प्रोमोशन शो के अवसर पर आये फिल्म के नायक राकेश मिश्र, सह कलाकार आनंद मोहन तथा अवधेश मिश्र ने फिल्म देखने आये दर्शकों का मनोरंजन करते हुए फिल्म को पसंद करने के लिए धन्यवाद दिया.

दोपहर के शो में आये इन कलाकारों ने सिनेमा हॉल में दर्शकों के बीच बैठ कर लगभग एक घंटे तक फिल्म देखी. फिल्म के कथानक की चर्चा करते हुए कलाकारों ने कहा कि प्रेम की कहानी को सामाजिक ताने बाने में बुना गया है. अश्लीलता से परहेज करते हुए फिल्म को साफ सुथरे ढंग से बनाया गया है, ताकि लोग परिवार के साथ बैठ कर इस फिल्म को देख सकें. फिल्म शुक्रवार को ही पूरे प्रदेश में रिलीज हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें