महुआ सदर: प्रखंड के सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के सिंघाड़ा उत्तरी गांव में शादी के मंडप से उठ कर एक लड़की ने मंद बुद्धि युवक से शादी करने से निकार कर दिया. जिसके कारण दूल्हा को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी साह के यहां उनकी पुत्री अनुष्का कुमारी की शादी के लिए बरात आयी थी.
जब दूल्हा मंडप में पहुंचा तो ब्राह्मण मंत्र आदि कर रश्मों को पूरा कराने लगे. जैसे ही युवती मंडप में आयी तो उसने युवक के हाव भाव को देख कर कहा कि उसे इस युवक से विवाह नहीं करना है. वर पक्ष ने युवती के परिजनों को अनेक प्रकार से समझाया,लेकिन वे नहीं माने. बाद में युवती के भाई ने कहा कि उन लोगों को किसी अन्य युवक से बात करायी गयी थी, लेकिन विवाह के लिए कोई अन्य युवक को दूल्हा बना कर लाया गया था.