हाजीपुर : अतुल कानन हत्याकांड में विधायक नित्यानंद राय के अभियुक्त बनाये जाने के विरोध में नागरिक न्याय एवं विकास मंच, हाजीपुर द्वारा बुधवार को मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष राम सुहाग राय एवं महासचिव रजनीश कुमार सिंह ने किया. मौन जुलूस नगर के मड़ई रोड से शुरू होकर सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, गुदरी बाजार, थाना चौक, अस्पताल रोड, गांधी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा.
मंच के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विधायक श्री राय को निदरेष बताते हुए अतुल हत्याकांड में राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाये जाने की बात कही गयी है और इस कांड में विधायक के साथ इंसाफ करने की मांग की. जुलूस में शामिल लोग हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लिये हुए थे.
प्रदर्शनकारियों की जुबानें बंद थी. तख्तियों पर हमारे निदरेष विधायक को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश बंद करो ,राजनीतिज्ञों साजिश में नहीं, सेवा में विश्वास करो, राजनीतिक साजिश बंद करो, जनता सब देख रही है.
सच्चाई स्वीकारना पुरुषार्थ है, साजिश करना अपराध आदि स्लोगन लिखे हुए थे. जुलूस के समापन के अवसर पर मंच के अध्यक्ष, महासचिव एवं विधायक के अन्य समर्थकों ने कहा कि पुलिस द्वारा हत्याकांड का उद्भेदन करने के बावजूद विधायक नित्यानंद राय की लोकप्रियता से घबराये लोगों के द्वारा उन्हें इस कांड में फंसाया जा रहा है.
हाजीपुर की जनता के बीच श्री राय की पहचान व्यवहार कुशल जनप्रतिनिधि तथा सत्य के प्रति निष्ठावान व्यक्ति की है. उन्हें ओछी राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है.