हाजीपुर : शहर के दो थाना क्षेत्रों में पड़ोसियों ने दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मामले में एक देवर समेत दो को आरोपित किया गया है. नगर थाने के हथसार गंज महुआ निवासी जगदेव चौधरी की पत्नी खुशबू कुमारी चौधरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर बताया है कि पति बाहर काम करते हैं और वह अपने पति के पैतृक घर में रहती है. मंगलवार की अर्ध रात्रि में उसके देवर महेश चौधरी ने रूम का दरवाजा खोलवाया और घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास किया. हल्ला करने पर सास और अन्य को आते देख वह भाग खड़ा हुआ. इसमें महेश चौधरी को आरोपित बनाया गया है.
दूसरी ओर सदर थाने के इस्माईलपुर गांव निवासी धनेश्वर सहनी की पत्नी सुनैना देवी ने अपने पड़ोसी गनौर सहनी पर कम रेट में मछली नहीं देने पर गोपाल सिंह के केलवानी के पास दुष्कर्म का प्रयास कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.