* दलित बस्ती में बच्चों व उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया गया
हाजीपुर : समारोहपूर्वक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. अलग-अलग आयोजित कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के दीर्घायु होने की कामना की एवं एक- दूसरे को मिठाई खिलायी.
वैशाली जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में राहुल गांधी का जन्म दिन साक्षरता दिवस के रूप में मनाया गया. नगर के एसडीओ रोड स्थित पार्टी कार्यालय में केक काट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चौहट्टा छिपी टोला की दलित बस्ती में बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया गया. बच्चों के बीच कॉपी, कलम तथा टॉफियां बांटी गयीं.
इस अवसर पर पार्टी नेता महेश प्रसाद राय, ब्रह्मदेव भगत, युवराज सुनील सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजीव कुमार राठौर, संतोष कुमार सिंह, प्रो. सुनीता कुमारी, राकेश कुमार यादव, ललन प्रसाद सिंह, संजय यादव, विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार विद्यार्थी ने केक काट कर कार्यकर्ताओं के बीच बांटा. सभा को संबोधित करते हुए श्री विद्यार्थी ने कहा कि श्री गांधी ने अल्पायु में ही जो उपलब्धि हासिल की है, वह अद्वितीय है.
नेताओं ने उनकी सफलता और भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कामना के साथ उनके दीर्घायु होने की कामना की. कार्यक्रम में पूर्व विधायक बालेश्वर सिंह पासवान, मोहिनी मोहनी शर्मा, विनोद प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर जिला कांग्रेस सेवा दल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक- दूसरे में मिठाइयां बांटी एवं केक काटा.
मुख्य संगठनक राजीव कुमार राठौर की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में मीना देवी, स्वेता कुमारी, संगीता देवी, रामदुलारी देवी, संतोष कुमार आदि ने श्री गांधी की दीर्घायु होने की कामना की.