9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी खबर : अब चलती ट्रेन में भी दर्ज करा सकते है प्राथमिकी

सोनपुर: अगर आपको रेल यात्रा के दौरान किसी विषम परिस्थिति में शिकायत दर्ज करानी है या प्राथमिकी दर्ज करानी है, तो अब रेल यात्रियों को ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं है. 1 जनवरी से चलती ट्रेन में ही प्राथमिकी दर्ज होगी. यह जानकारी जीआरपी डीएसपी मुहम्मद तनवीर अहमद ने दी. चलती ट्रेन में एस्कॉट […]

सोनपुर: अगर आपको रेल यात्रा के दौरान किसी विषम परिस्थिति में शिकायत दर्ज करानी है या प्राथमिकी दर्ज करानी है, तो अब रेल यात्रियों को ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं है. 1 जनवरी से चलती ट्रेन में ही प्राथमिकी दर्ज होगी. यह जानकारी जीआरपी डीएसपी मुहम्मद तनवीर अहमद ने दी. चलती ट्रेन में एस्कॉट पार्टी प्राथमिकी दर्ज करेगी. प्राथमिकी दर्ज कराने का फार्म जीआरपी को उपलब्ध करा दिया गया है.

पहले छोटी-छोटी चोरी की घटनाएं रेल पुलिस तक नहीं पहुंच पाती थी. यात्रियों को प्राथमिकी दर्ज कराने के चक्कर में ट्रेनों को छोड़ना पड़ जाता था. नयी व्यवस्था से यात्रियों की शिकायत यात्रा के दौरान ही दर्ज हो सकेगी. एफआइआर दर्ज कराने वाला विशेष फॉर्म तीन रंगों में है. इसमें एक यात्री को मिलेगा. एस्काट पार्टी अगले स्टेशन पर दूसरे रंग का फॉर्म भरकर जीआरपी को उपलब्ध करायेगी. अगर दूसरे थाना क्षेत्र का मामला हुआ तो जीआरपी तीसरे रंग का फॉर्म भरकर केस ट्रांसफर कर देगी. ऐसी स्थिति में दोनों थानों में केस की फाइल खुलेगी. ऐसी व्यवस्था केस को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने के लिए की जायेगी. सोनपुर जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि चलती ट्रेन में प्राथमिकी दर्ज होने से रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी तथा कार्रवाई भी तेजी से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें