11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता में पूर्व मध्य रेल को मिला तीसरा स्थान

हाजीपुर : भारतीय रेल के स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट-2019 में पूर्व मध्य रेल ने लंबी छलांग लगायी है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के इस सर्वेक्षण में पूर्व मध्य रेल ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भारतीय रेल के सभी क्षेत्रीय रेलों में इस वर्ष तीसरे स्थान पर रहा. पूर्व मध्य रेल की इस शानदार […]

हाजीपुर : भारतीय रेल के स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट-2019 में पूर्व मध्य रेल ने लंबी छलांग लगायी है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के इस सर्वेक्षण में पूर्व मध्य रेल ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भारतीय रेल के सभी क्षेत्रीय रेलों में इस वर्ष तीसरे स्थान पर रहा. पूर्व मध्य रेल की इस शानदार उपलब्धि पर गुरुवार को हाजीपुर मुख्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया.

सेमिनार में महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने इस सर्वेक्षण में उच्च रैंक एवं तुलनात्मक सुधार से संबंधित स्टेशनों के सेक्शन इंजीनियर, स्टेशन मास्टर, हेल्थ इंस्पेक्टर तथा मुख्यालय एवं मंडलों के पर्यावरण एवं गृह रख-रखाव प्रबंधन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने 21 व्यक्तिगत सात सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया.
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि यह हमारे लिए काफी हर्ष की बात है कि इस वर्ष के भारतीय रेल के स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में पूर्व मध्य रेल ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.
मालूम हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता और ग्रीन स्टेशन रैंकिंग जारी की गयी थी. रेल मंत्रालय ने स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के तहत क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस साल भारतीय रेल के कुल 720 स्टेशनों का कई पैमानों पर स्वच्छता सर्वेक्षण किया.
इस सर्वेक्षण में पूर्व मध्य रेल के कुल 52 स्टेशन शामिल थे. स्वच्छता के क्षेत्र में भारतीय रेल के 10 उच्च प्रगति वाले स्टेशनों में पूर्व मध्य रेल के 4 स्टेशन शामिल हैं शीर्ष 4 स्टेशनों में सासाराम, सिंगरौली, अनुग्रह नारायण रोड तथा बापूधाम मोतिहारी शामिल हैं इसी तरह ग्रीन स्टेशन रैंकिंग में राजेंद्रनगर टर्मिनल प्रथम स्थान पर रहा.
इस मौके पर अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एमपी सिन्हा, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसके शर्मा, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राकेश तिवारी, मुख्य पर्यावरण एवं गृह रख-रखाव प्रबंधक सह मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (कोचिंग) अतुल प्रियदर्शी, महाप्रबंधक के सचिव अमन राज सहित मुख्यालय एवं पांचों मंडलों के अधिकारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें