हाजीपुर : जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने व दुर्गापूजा को लेकर मंगलवार को शहर के तीन आवासीय होटलों में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक आवासीय होटल से दो युवक और एक युवती को संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लिया है.
Advertisement
आवासीय होटल में छापेमारी, तीन धराये
हाजीपुर : जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने व दुर्गापूजा को लेकर मंगलवार को शहर के तीन आवासीय होटलों में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक आवासीय होटल से दो युवक और एक युवती को संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लिया है. इधर आवासीय होटलों में पुलिस की अचानक छापेमारी से होटल […]
इधर आवासीय होटलों में पुलिस की अचानक छापेमारी से होटल संचालकों मे हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल व अभियान एसपी सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में नगर और सदर थाने की पुलिस की एक पुलिस स्टेशन चौक पर पहुंची और एक के बाद एक तीन होटलों में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान होटल के कमरों की सघन जांच की गयी.
इस दौरान एक आवासीय होटल से दो युवक और एक युवती को संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लिया गया. छापेमारी के दौरान एसडीपीओ राघव दयाल ने होटल के मैनेजर से ठहरने वालों लोगों के आधार कार्ड की जांच की गयी. जांच के दौरान सदर एसडीपीओ ने होटल मैनेजर से होटल में ठहरने वाले सभी लोगों के आधार कार्ड की छायाप्रति रखने की हिदायत दी .पुलिस सूत्रों के अनुसार यह अभियान जिले के होटलों में लगातार चलायी जायेगी.
पुलिस का मानना है कि जिले के बाहर से आये अपराधी होटलों में अपना ठिकाना बना रखा है और मौका मिलते ही किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है. पकड़े गये लोगों को सदर थाना लाया गया. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
इधर होटल में छापेमारी के दौरान होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है. कई होटल संचालक होटल का शटर गिरा कर फरार हो गये. ज्ञात हो की बीते 25 सितंबर को भी सदर एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में नगर और सदर थाने की पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड स्थित तीन होटलों में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार युवक और दो युवती को संदिग्घ परिस्थिति में हिरासत में लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement