देसरी : प्रखंड क्षेत्र की जहांगीरपुर ग्राम पंचायत में पिछले एक सप्ताह से बाढ़ के पानी से दर्जनों लोगों के घर, स्कूल व मंदिर घिरे हुए हैं. पंचायत के वार्ड नंबर 10 व 13 में आधा दर्जन लोगों के घर एवं राजकीयकृत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर शाम मुसहर टोला बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. हजारों एकड़ में लगी फसल डूब कर बर्बाद हो गयी है.
Advertisement
जहांगीरपुर में बाढ़ की वजह से बंद है विद्यालय
देसरी : प्रखंड क्षेत्र की जहांगीरपुर ग्राम पंचायत में पिछले एक सप्ताह से बाढ़ के पानी से दर्जनों लोगों के घर, स्कूल व मंदिर घिरे हुए हैं. पंचायत के वार्ड नंबर 10 व 13 में आधा दर्जन लोगों के घर एवं राजकीयकृत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर शाम मुसहर टोला बाढ़ के पानी में डूबा हुआ […]
बाढ़ के पानी में वार्ड नंबर 10 निवासी मिथिलेश राय, वीरचंद्र राय, सुरेश राय, मधुसूदन राय, इनर राय एवं वार्ड नंबर 13 निवासी कुशेश्वर साह एवं विशेश्वर साह के घर पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं.
वही राजकीयकृत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर मुसहर टोला बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिरा हुआ है. इसके कारण एक सप्ताह से विद्यालय में पठन-पाठन ठप है. अंचलाधिकारी के द्वारा अब तक एक भी नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई भी राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है.
राघोपुर में बाढ़पीड़ितों से मिले पूर्व सांसद पप्पू
राघोपुर. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को राघोपुर बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया. राघोपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत में लगभग पांच सौ परिवारों के बीच चूड़ा-गुड़, मोमबत्ती व माचिस तथा सौ परिवारों के बीच तिरपाल का वितरण किया. इसके बाद राघोपुर पश्चिमी पंचायत में मृतक के परिजन से मिलकर उन्होंने ढाढस बंधाया.
साथ ही परिजन को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी. इस दौरान पूर्व सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों से बाढ़ व बांध के नाम पर लूट मची हुई है. आज राघोपुर के लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. लोगों के घरों में खाने के लिए राशन नहीं है, मवेशी के लिए चारा खत्म है.वहीं सरकारी स्तर पर बाढ़ पीड़ितों की सुविधाएं नदारद हैं.
मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, युवा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता पिंटू यादव, युवा शक्ति सचिव अमरेश कुमार, राघोपुर युवा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार यादव, सुजीत कुमार भोला, प्रभात कुमार, प्रखंड प्रमुख मोहम्मद यासीन राघोपुर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement