व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर
26 Sep, 2019 5:45 am
विज्ञापन
हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के सिपेट के समीप बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली व्यवसायी के पैर में लगी. गोली लगते ही व्यवसायी खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा. घटना के बाद आसपास के लोग जुट […]
विज्ञापन
हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के सिपेट के समीप बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली व्यवसायी के पैर में लगी. गोली लगते ही व्यवसायी खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये.
हालांकि जब तक लोग जुटते अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी.
घायल व्यवसायी अवधेश चौबे गोपालगंज जिले के कटीया थाना क्षेत्र निवासी हरिहर चौबे का पुत्र है. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश मुर्गी का दाना बनाने की फैक्ट्री में रॉ मेटेरियल की सप्लाई का काम करते हैं. बुधवार को अवधेश चौबे औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित रिवर वैली मुर्गी दाना फैक्ट्री से पैदल लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित सीपेट के समीप अवधेश पर गोली चला दी.
गोली अवधेश के पैर में लगी. इधर गोली की आवाज सून कर जब तक लोग जुटते अपराधी मौके से फरार हो चुके थे.
लाेगों ने घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि घटना के बारे में व्यवसायी से पूछे जाने पर उसने कुछ भी बताने से इंकार किया.
क्या कहते हैं अधिकारी
औद्योगिक थाना क्षेत्र के सिपेट के समीप एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
राजन कुमार पांडेय, औद्योगिक थानाध्यक्ष
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










