हाजीपुर : डीआइओ पटना व आरपीएफ हाजीपुर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार की शाम हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अप अवध-असम एक्सप्रेस के लीज वैन से 20 लाख रुपये के विदेशी सिगरेट को जब्त किया है. जब्त सिगरेट कोरिया निर्मित बतायी गयी है.
Advertisement
अवध-असम एक्स. से 20 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त
हाजीपुर : डीआइओ पटना व आरपीएफ हाजीपुर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार की शाम हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अप अवध-असम एक्सप्रेस के लीज वैन से 20 लाख रुपये के विदेशी सिगरेट को जब्त किया है. जब्त सिगरेट कोरिया निर्मित बतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार डीआइओ, […]
मिली जानकारी के अनुसार डीआइओ, पटना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अप अवध-असाम एक्सप्रेस के लीज वैन से विदेशी सिगरेट की खेप दिल्ली ले जायी जा रही है. इसकी सूचना मिलते ही डीआइओ की टीम हाजीपुर स्टेशन पहुंची और इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज विपिन कुमार को इसकी सूचना दी.
इसके बाद डीआइओ व आरपीएफ की टीम अवध-असाम एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार करने लगी. सोमवार की शाम लगभग 7 बजे हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. ट्रेन के रुकने ही डीआइओ व आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. ट्रेन के लीज वैन से तीन बैग में तस्करी कर ले जाये जा रहे विदेशी सिगरेट को जब्त कर लिया.
जब्त कोरिया निर्मित सिगरेट की कीमत बीस लाख रुपये बतायी गयी है. छापेमारी में शामिल डीआइओ के पदाधिकारी ने बताया कि जब्त सिगरेट को गुवहाटी से दिल्ली के लिए बुक किया गया था. मालूम हो कि इसके पहले भी अवध-असाम एक्सप्रेस के लीज वैन से तस्करी कर ले जाये जा रहे लाखों रुपये के अंडरगार्मेंट्स, जूता, सिगरेट, इलायची आदि को हाजीपुर स्टेशन पर पटना कस्टम व आरपीएफ की टीम बरामद कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement