हाजीपुर : सदर थाने की पुलिस ने रविवार को गांधी आश्रम रोड में छापेमारी कर लाखों रुपये की नकली दवा, पेंट्स व अन्य सामानों को बरामद किया है. बरामद नकली प्रोड्क्टस की कीमत दस लाख रुपये से ज्यादा बतायी गयी है. पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है.
Advertisement
हाजीपुर में दस लाख रुपये की नकली दवा और पेंट्स बरामद
हाजीपुर : सदर थाने की पुलिस ने रविवार को गांधी आश्रम रोड में छापेमारी कर लाखों रुपये की नकली दवा, पेंट्स व अन्य सामानों को बरामद किया है. बरामद नकली प्रोड्क्टस की कीमत दस लाख रुपये से ज्यादा बतायी गयी है. पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है […]
बताया जाता है कि धंधेबाजों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है. इस मामले में बांड सर्विसेज प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पटना के अधिकारी शशि रंजन ने इस मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वे आइटीजी लिमिटेड, नेरोलैक पेंट्स टोरेंस कंपनी के अधिकारी हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के अधिकारी को सूचना मिली थी कि पटना जिला के मसौढ़ी थाने के अकौना का सोनू कुमार हाजीपुर में गोदाम लेकर कंपनी के नकली प्रोड्क्स की बिहार-झारखंड में सप्लाइ करता है. इसकी सूचना पर कंपनी के अधिकारी शशि रंजन हाजीपुर पहुंचे और इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी.
सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने पुलिस टीम व कंपनी के अधिकारी के साथ गांधी आश्रम रोड स्थित श्याम बाबू राय के मकान में स्थित सोनू के गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सेमरॉल फोर्ट, लोसार एच, सेलेकल दवा, नेरोलैक पेंट्स, परफ्यूम आदि को बरामद किया. इस मामले में सोनू के अलावा जयपुर का भूपेंद्र कुमार और अनिल शिहाग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दिल्ली व जयपुर से जुड़ा है तार
कंपनी के अधिकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान गोदाम से मिले बिल व अन्य कागजात से पता चला कि नकली प्रोड्क्टस के इस कारोबार का नेटवर्क बिहार, झारखंड के अलावा राजस्थान व नई दिल्ली से जुड़ा हुआ है. सोनू को नकली प्रोडक्टस की सप्लाइ जयपुर के भूपेंद्र और अनिल करते थे. अनिल और भूपेंद्र को यह माल नई दिल्ली के भागीरथ पैलेस चांदनी चौक स्थित गणपति इंटरप्राइजेज से मिलता था.
जयपुर में हुई छापेमारी से खुला सोनू का राज: कंपनी के अधिकारी ने बताया कि क्लाइंट्स कंपनी के नकली प्रोडक्ट की बिक्री की जानकारी पर पुलिस के सहयोग से जयपुर में बीते बीते 6 सितंबर को छापेमारी की गयी थी.
छापेमारी के दौरान वहां से भारी मात्रा में नकली दवा व अन्य सामान बरामद किया गया था. जांच के दौरान पता चला था कि जयपुर से बिहार के हाजीपुर में नकली प्रोडक्ट की सप्लाइ की जाती है. वहां बिहार और झारखंड में अलग-अलग जगहों पर इसकी डिलिवरी की जाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement