17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना व्यवसायी के घर से लाखों के आभूषण की लूट

देसरी : देसरी थाना के देसरी हाट के समीप किराना व्यवसायी के घर से मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने महिलाओं को बंधक बना कर 30 हजार रुपये नकद व लगभग 5.50 लाख रुपये के आभूषण लूट लिया. अपराधियों ने लगभग 45 मिनट तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही […]

देसरी : देसरी थाना के देसरी हाट के समीप किराना व्यवसायी के घर से मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने महिलाओं को बंधक बना कर 30 हजार रुपये नकद व लगभग 5.50 लाख रुपये के आभूषण लूट लिया. अपराधियों ने लगभग 45 मिनट तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे 10-15 की संख्या में रहे अपराधियों ने व्यवसायी किशोर चौधरी के घर पर धावा बोल दिया.
घर के अंदर घुसते ही अपराधियों ने व्यवसायी की पत्नी, भाभो व भांजी को एक कमरे में बंद करने के बाद अलमीरा, पलंग के बॉक्स, बक्सा समेत घर में रखें अन्य सभी बैग, टैची आदि से 30 हजार नकद व 5.50 लाख रुपये का आभूषण लूट कर रेलवे लाइन की ओर भाग निकले. भागते समय अपराधियों ने मोबाइल भी तोड़ दिया ताकि महिलाएं किसी को फोन न कर सके. अपराधियों के भागने के बाद दूसरे मोबाइल से व्यवसायी को दी.
घटना की सूचना पर व्यवसायी अपने पुत्र देवेंद्र प्रसाद जयसवाल के साथ दुकान से घर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.इस मामले में व्यवसायी के पुत्र ने 10-15 अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में 30 हजार रुपये नकद, 5 लाख के सोने के आभूषण व 50 हजार रुपये के चांदी के आभूषण लूट का जिक्र किया गया है.
टीनएजर्स थे सभी अपराधी
किराना व्यवसायी के घर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी टीनएजर्स बताये गये हैं. सभी की उम्र 15 से 25 वर्ष की बतायी गयी है. हाफ पैंट व टीशर्ट में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने अपना चेहरा ढक रखा था, ताकि लूट के दौरान कोई उन्हें पहचान नहीं सके.
घर का सीक्रेट जानते थे अपराधी
किराना व्यवसायी किशोरी चौधरी के घर लूटपाट करने वाले अपराधियों को उनकी हर बात का पता था. उनके घर के मुख्य दरवाजा में एक छोटी सी रस्सी लगी हुई है. जब परिवार के सदस्य अंदर से गेट बंद कर लेते हैं, तो उसे खोलने के लिए उसी रस्सी को खींचने से अंदर की ओर से लगा क्लिप खुल जाता है. यह बात संभवत: अपराधियों को पता थी. तभी तो वे रस्सी के सहारे क्लिप खोल कर घर के अंदर घुसे. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
महुआ में दो घरों से ढाई लाख की चोरी
महुआ. मंगुराही पंचायत के पहाड़पुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो सगे भाइयों के घरों 40 हजार रुपये नकद समेत ढाई लाख के सामान की चोरी कर ली. इसकी सूचना थाना को दी गयी है.पहाड़पुर गांव निवासी बच्चु सिंह व मदन सिंह के घर में मंगलवार की रात घुसे चोरों ने 40 हजार रुपये के अलावा आभूषण, कपड़ा समेत ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना की जानकारी परिजनों को बुधवार की सुबह हुई. स्थानीय पंकज कुमार सिंह, सविता कुमारी आदि ने बताया कि बच्चू सिंह की पुत्री की शादी अगले महीने होनी है.
इसकी तैयारी में लगे श्री सिंह ने मंगलवार को ही बैंक से रुपये निकाल कर उसे घर में रखा गया था, जबकि मदन सिंह सपरिवार दूसरे प्रदेश में रहते हैं. चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मासांत कवि गोष्ठी में कविताओं की रसधार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें