13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ में ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत, एक जख्मी

हाजीपुर/महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर रोड में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा का धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद साइकिल ट्रक में फंस गयी और छात्रा कुछ दूर तक घिसटती चली गयी. इस घटना में एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य छात्रा जख्मी हो […]

हाजीपुर/महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर रोड में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा का धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद साइकिल ट्रक में फंस गयी और छात्रा कुछ दूर तक घिसटती चली गयी. इस घटना में एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य छात्रा जख्मी हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़ कर मौके से भाग निकला.

मृतका 20 वर्षीय नीतू कुमारी महुआ थाने के नूर मोहम्मदचक गांव की रहने वाली थी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोग शांत हुए. मिली जानकारी के अनुसार छात्रा नीतू कुमारी सोमवार की सुबह छह बजे अपनी एक सहेली के साथ साइकिल से महुआ बाजार के पातेपुर रोड स्थित एक कौशल विकास केंद्र में पढ़ने जा रही थी.
इसी दौरान पातेपुर रोड में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक के धक्के से एक छात्रा साइकिल से दूर फेका गयी, जबकि नीतू साइकिल के साथ ट्रक में फंस गयी और कुछ दूर तक घिसटती चली गयी.
ट्रक से घिसटने के दौरान उसका सिर ट्रक के चक्के से कुचल गया. इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर वहां जुटे ग्रामीणों व छात्रों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की सूचना पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा.
पंचायत के मुखिया पति शंभु ठाकुर, जिला पार्षद अशोक अकेला, पूर्व जिला पार्षद जवाहर राय, वार्ड पार्षद अरुण सिंह, डॉ राधेबाबू आदि के सहयोग से पुलिस ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत
गोरौल. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 22 के हरशेर चौक के समीप बीते 13 अगस्त को सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की सोमवार को मौत हो गयी. घर पर शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
जख्मी युवक गोरौल निवासी बिट्टू मल्ली मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में दो सप्ताह से जीवन मौत से जूझ रहा था. मालूम हो कि उक्त युवक ठोकर लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों ने राजकीय अस्पताल गोरौल में भर्ती कराया था.
उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया था, लेकिन परिजन उसे इलाज के लिये मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में ले गये थे.
घटना के बारे में बताया गया कि गोरौल निवासी मृतक बिट्टू मल्ली काम करने के लिये अपनी बाइक से हरशेर चौक के पास सड़क पार कर रहा था कि हाजीपुर के तरफ से आ रही पिकअप वैन ने उसे जोरदार धक्का मार दिया था. मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रमुख मुन्ना कुमार के द्वारा दिया गया.
एसडीओ के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
महुआ : महुआ थाना के पातेपुर रोड में ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने लगभग आठ घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में एसडीओ द्वारा पीड़ित परिजन को चार लाख रुपये का मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.
मालूम हो कि गुरुवार की सुबह छह बजे साइकिल से अपनी सहेली के साथ पातेपुर रोड के कौशल विकास केंद्र में पढ़ने जा रही छात्रा नीतू की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी थी.
इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पातेपुर रोड, गोला तथा अनुमंडल रोड, थाना चौक, ताजपुर रोड, देसरी तथा हाजीपुर रोड, गांधी चौक के अलावा वाया नदी पुल को बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. बाजार की दुकानें भी बंद रही. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा.
पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ विप्लवी एवं पिंकी विप्लवी ने एआईएसएफ संगठन के बैनर तले वाया नदी पुल के समीप जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों पर ऑटो चालकों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण आये दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है. लगभग आठ घंटे के बाद एसडीओ के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए. सड़क जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें