27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, परेशानी

हाजीपुर : शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. जल निकासी का कारगर प्रबंध न होने और नालियों के जाम रहने की वजह से कई इलाके में सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत […]

हाजीपुर : शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. जल निकासी का कारगर प्रबंध न होने और नालियों के जाम रहने की वजह से कई इलाके में सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर दी, लेकिन सड़क पर जलजमाव व कादो-कीचड़ ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है.

नगर के एसडीओ रोड, सीता चौक, राजेंद्र चौक, जढुआ, सिनेमा रोड, गांधी चौक के समीप लालगंज अंडरपास के समीप तालाब सा दृश्य नजर आने लगे. वहीं शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव तथा नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहते हुए लोगों के घरों में भी प्रवेश कर गया. शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से शहर में नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गयी है.
जगह-जगह नालियों का कचरा ही नजर आया. हर साल बारिश से पहले शहर में जल निकासी की व्यवस्था और जाम नालियों की साफ-सफाई का दावा किया जाता है, लेकिन वृह्द कार्ययोजना योजना के अभाव में जल निकासी का पुख्ता प्रबंध नहीं होने की वजह से हर वर्ष लोग जलजमाव की समस्या झेलते हैं.
शुक्रवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला-बदला नजर आया. आकाश मे बादल छाये रहे और रुक-रुक कर बारिश भी हुई. इस बारिश से लोगों ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की लेकिन बाजार की अधिकांश सड़कें कादो-कीचड़ से सन गयी. शहर की प्रमुख सड़कों व बाजारों में जलजमाव की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी. बारिश की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी पोखरा मोहल्ला, गांधी आश्रम, एसडीओ रोड व सीता चौक आदि इलाके में उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें