महनार/बेलसर : महनार व पटेढ़ी बेलसर में नदी में नहाने के दौरान स्नान करने के दौरान इंटर के एक छात्र समेत दो की मौत हो गयी. महनार बाजार के गंगा नदी घाट पर शुक्रवार को स्नान के दौरान तीन युवक नदी में डूब गये.
घाट पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को तो बचा लिया. लेकिन, नवीन कुमार की मौत हो गयी़ वहीं, बेलसर ओपी के जगदीशपुर गांव स्थित अपने ननिहाल आये गोरौल थाने के बहादुरपुर गांव निवासी रमेश राय के 10 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह नवीन अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था.