देसरी : देसरी थाना के देसरी बाजार सिनेमा रोड में मंगलवार को वाहन जांच के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की गयी.
Advertisement
नाराज छात्रों ने पुलिस गाड़ी का शीशा फोड़ा, धक्का-मुक्की व पथराव किया
देसरी : देसरी थाना के देसरी बाजार सिनेमा रोड में मंगलवार को वाहन जांच के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की गयी. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने पुलिस […]
इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पथराव करने के बाद सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा कर शांत कराया. इस दौरान घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा़ पथराव होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे.
मिली जानकारी के अनुसार देसरी बाजार के सिनेमा रोड में मंगलवार की दोपहर पुलिस ने आइटीआइ की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे तीन छात्रों को रुकने का इशारा किया, लेकिन छात्र नहीं रुके. इसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन रोक लिया. इसके बाद पुलिस व छात्रों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गयी. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह उन लोगों के साथ मारपीट की.
वहीं इस मामले में पुलिस ने देसरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान 12-15 बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार होकर गाजीपुर की तरफ रहे थे. पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सैप के जवान को धक्का मार दिया.
पीछा करने पर सभी बाइक छोड़ भाग निकले. वहीं जब विषहर मेले में पेट्रोलिंग करने पुलिस टीम जा रही थी तो देसरी सिनेमा रोड में सड़क जाम कर रहे युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. इस मामले में पुलिस ने अरुण कुमार, रघुनंदन व प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement