हाजीपुर/पटेढ़ी बेलसर : पटेढ़ी बेलसर की मिश्रौलिया अफजलपुर तिरहुत लिंक नहर में पानी आने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. निर्माण के दशकों बाद भी उक्त नहर अनुपयोगी साबित हो रहा था. सिर्फ बरसात के दिनों में उसमें पानी आता था, जो कभी-कभी तबाही का कारण भी बन जाता था.
Advertisement
मिश्रौलिया अफजलपुर तिरहुत लिंक नहर में आया पानी, किसान खुश
हाजीपुर/पटेढ़ी बेलसर : पटेढ़ी बेलसर की मिश्रौलिया अफजलपुर तिरहुत लिंक नहर में पानी आने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. निर्माण के दशकों बाद भी उक्त नहर अनुपयोगी साबित हो रहा था. सिर्फ बरसात के दिनों में उसमें पानी आता था, जो कभी-कभी तबाही का कारण भी बन जाता था. वहीं कुछ […]
वहीं कुछ वर्ष पहले मुख्य नहर के मुहाने पर कंक्रीट की ढलाई कर बरसात के दिनों में भी नहर में आने वाले पानी को भी अवरुद्ध कर दिया गया था. इसकी वजह से इलाके के किसानों के लिए यह नहर एक तरह से अनुपयोगी बन कर रह गयी थी. किसानों की इस समस्या को प्रमुखता के साथ बीते 18 जून के अंक में प्रभात खबर ने गर्मी पानी के लिए आस, बरसात में तबाही शीर्षक से प्रकाशित किया था.
इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जल संसाधन विभाग ने लंबे प्रयास के बाद मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के गाजी कमतौल स्थित मुख्य नहर के मुहाने पर अनधिकृत रूप से की गयी कंक्रीट की ऊंची ढलाई को तोड़ डाला. इसके बाद लिंक नहर में पानी छोड़ा गया. लिंक नहर में पानी आते ही इलाके के किसान खुशी से झूम उठे हैं. नहर में पानी आने से सिंचाई की समस्या झेल रहे किसानों ने राहत की सांस ली है.
मालूम हो कि लगभग 45 वर्ष पूर्व निर्मित इस लिंक नहर के लिए सरकार ने किसानों से सैकड़ों एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी. नहर की खुदाई के बाद गर्मी के मौसम में सिंचाई के लिए इसमें पानी छोड़े जाने की आस किसानों में जगी थी. लेकिन उनकी आस कभी पूरी नहीं हो सकी थी. गर्मी के दिनों में नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा था. पानी के अभाव में उनकी फसल बर्बाद हो जाया करती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement