13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाढ़ : समस्तीपुर-दरभंगा रेल ट्रैक पर परिचालन प्रभावित, दूसरे दिन भी रद्द की गयीं 11 ट्रेनें

हाजीपुर:बिहार के समस्तीपुर व दरभंगा में बूढ़ी गंडक, बागमती व करेह नदी के जलस्तर में आये उफान व बाढ़ के प्रचंड प्रकोप का असर रेल परिचालन पर भी पड़ने लगा है. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट […]

हाजीपुर:बिहार के समस्तीपुर व दरभंगा में बूढ़ी गंडक, बागमती व करेह नदी के जलस्तर में आये उफान व बाढ़ के प्रचंड प्रकोप का असर रेल परिचालन पर भी पड़ने लगा है. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट और थलवाड़ा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने की वजह से बीते रविवार को इस रेल ट्रैक से होकर गुजरने वाले एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था.

वहीं दर्जन भर ट्रेनों का रूट चेंज करके तथा स्टेशनों आंशिक समापन व प्रारंभ में परिवर्तन कर चलाया गया था. नदी के जलस्तर व बाढ़ के पानी के यथावत रहने के कारण सोमवार को दूसरे दिन भी कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया तो कई ट्रेनों के समापन व प्रारंभ वाले स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन किया गया.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट और थलवाड़ा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने की वजह से परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. सोमवार को दूसरे दिन भी इस ट्रैक पर से गुजरने वाले 11 ट्रेनों के परिचालन को निरस्त कर दिया गया. साथ ही आठ ट्रेनों के प्रारंभ व समापन वाले स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
– दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन .
– समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन.
– समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन.
– समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर ट्रेन.
– समस्तीपुर-दरभंगा पैसेंजर ट्रेन.
– जयनगर-पटना पैसेंजर ट्रेन.
– पटना-जयनगर पैसेंजर ट्रेन.
– दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन.
– जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन.
– जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस.
– पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस.

इन ट्रेनों का किया गया आंशिक समापन- प्रारंभ
– 28 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में.
– 29 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली जयनगर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन का आंशिक प्रारंभ बरौनी से.
– जुलाई को मनिहारी से खुलने वाली मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में.
– 29 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली जयनगर-मनिहारी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से.
– 28 जुलाई को सियालदह से खुलने वाली सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में.
– 29 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से.
– 28 जुलाई को कोलकाता से खुलने वाली कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का समापन बरौनी में.
– 29 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें