25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी की गाड़ी में बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

हाजीपुर/ पटना : हाजीपुर-महुआ मार्ग पर सदर थाने के नैनहा मिल्की के पास डीजीपी के काफिले में सामने से एक तेज रफ्तार बस घुस गयी और डीजीपी की कार से टकरा गयी. हालांकि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बाल-बाल बच गये. वह एक कार्यक्रम में भाग लेने महुआ जा रहे थे. इस घटना के बाद पुलिस महकमे […]

हाजीपुर/ पटना : हाजीपुर-महुआ मार्ग पर सदर थाने के नैनहा मिल्की के पास डीजीपी के काफिले में सामने से एक तेज रफ्तार बस घुस गयी और डीजीपी की कार से टकरा गयी. हालांकि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बाल-बाल बच गये. वह एक कार्यक्रम में भाग लेने महुआ जा रहे थे. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

उनके साथ चल रही पुलिस टीम ने आनन-फानन में बस के चालक को हिरासत में ले लिया और बस को जब्त कर सदर थाना ले आयी. घटना रविवार की दोपहर लगभग दो बजे की है. जानकारी के अनुसार रविवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय व्यवसायियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने महुआ जा रहे थे.
इसी दौरान हाजीपुर-महुआ रोड में सदर थाने के नैनहा मिल्की के पास महुआ की ओर से पटना जा रही मनोहर कंपनी की बस सामने से डीजीपी के काफिले में घुस गयी और डीजीपी की गाड़ी से टकरा गयी. डीजीपी के चालक ने समझदारी दिखाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिया, नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था.बस के धक्के से काफिले में शामिल पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
वैशाली के एएसपी और एसडीपीओ सदर भी काफिले में थे. पुलिस बस को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, डीजीपी महुआ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गये. सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि नैनहा मिल्की के पास डीजीपी की गाड़ी से बस सट गयी थी.
किसी भी प्रकार की चोट नहीं आयी है. मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं.
-गुप्तेश्वर पांडेय, डीजीपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें