23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों को लोन देने व क्रेडिट डिपॉजिट बढ़ाने के निर्देश

हाजीपुर : जिला में कार्यरत सभी बैंकों को जरूरतमंदों को आसानी से लोन मुहैया कराने और क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. जिला मुख्यालय स्थित सभागार में डीएम राजीव रौशन ने सोमवार को जिला स्तरीय क्रेडिट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले का क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात बहुत ही […]

हाजीपुर : जिला में कार्यरत सभी बैंकों को जरूरतमंदों को आसानी से लोन मुहैया कराने और क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. जिला मुख्यालय स्थित सभागार में डीएम राजीव रौशन ने सोमवार को जिला स्तरीय क्रेडिट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले का क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात बहुत ही कम है.

उन्होंने इसमें पिछड़ रहे बैंकों को आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एक कार्य योजना बनाकर इस पर काम करने को कहा और यह निर्देश दिया कि अगले वित्तीय वर्ष में सीडी रेशियो में वृद्धि करें. बैठक में यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व अन्य बैंकों के क्रेडिट की समीक्षा की गयी. इन बैंकों के सीडी रेशियों कम होने पर डीएम ने चिंता जाहिर की है.
उन्होंने जिले के सभी बैंकों का सीडी रेशियों औसत से ज्यादा रखने का निर्देश दिया और कहा कि अगर सीडी अनुपात नहीं बढ़ी, तो उन बैंकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रभारी उप विकास आयुक्त सहित बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि वैसे सभी बैंकों की लिस्ट बनायी जायेगी, जिन बैंकों के पास कैश डिपॉजिट मशीन लगी हो. इसका लाभ खाताधारकों को मिलेगा.
ग्राहक छुट्टी के दिनों में कैश जमा कर सकेंगे. यह भी निर्देश दिया गया कि कैश जमा करने की लिमिट को बढ़ायी जाये. उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिकोण से कहा कि बैंक परिसर में पहुंचे सभी लोगों के लिए एक रजिस्टर बनाये, जिसमें उनके प्रवेश व निकास दर्ज हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें