हाजीपुर : पिछले कई महीनों का वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 11 जुलाई से कार्य बहिष्कार का एलान किया. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, विशेष शाखा की आपात बैठक बुलायी गयी, जिसमें आंदोलन का निर्णय लिया गया.
Advertisement
मांगों को ले स्वास्थ्यकर्मी 11 से करेंगे कार्य बहिष्कार
हाजीपुर : पिछले कई महीनों का वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 11 जुलाई से कार्य बहिष्कार का एलान किया. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, विशेष शाखा की आपात बैठक बुलायी गयी, जिसमें आंदोलन का निर्णय लिया गया. गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित […]
गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित संघ भवन में बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजेश रंजन ने की. संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों का विगत पांच-छह महीनों का वेतन लंबित है. वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट और भूखमरी की स्थित उत्पन्न हो गयी है.
इससे चिकित्सा कर्मियों में काफी रोष है. बैठक में महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष एवं आशा संगठन के जिला मंत्री शंकर कुमार गुप्ता, चिकित्सा संघ के राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, मंजू देवी, सुमित्रा सिन्हा, ब्रह्मदेव राय, प्रियंका कुमारी, संजीव कुमार, रामविगूल राय आदि उपस्थित थे. नाराजगी प्रकट करते हुए कर्मियों ने 10 जुलाई तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर 11 जुलाई से कार्य बहिष्कार करने की बात कही.
संघ की ओर से निर्णय लिया गया कि वेतन नहीं तो कार्य नहीं नारे के साथ अस्पताल का काम ठप किया जायेगा. आवंटन रहने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन की निकासी नहीं होने पर सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने विभाग के विशेष सचिव को लिखा है.
तकनीकी बाधाओं की चर्चा करते हुए सीएस ने पत्र में लिखा है कि सीएफएमएस से बिल जेनरेट नहीं हो पाने के कारण वेतन की निकासी संभव नहीं हो रही. इस कारण जिले में आवंटन अधिक मात्रा में बचा हुआ है. विशेष सचिव से सीएफएमएस में उत्पन्न व्यवधान के निराकरण का अनुरोध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement