17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग के सलहा ममसई में हाइ वोल्टेज करेंट प्रवाहित तार टूटने की वजह से एक पिकअप वैन में आग लग गयी. करेंट का झटका लगने से एक युवक भी जख्मी हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों

हाजीपुर : बच्चों को खतरनाक रोटा वायरस से सुरक्षति रखने के लिए बुधवार से जिले में नियमित टीकाकरण के तहत रोटा वायरस वैक्सीन का शुभारंभ किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने बताया कि रोटा वायरस अत्यधिक संक्रामक वायरस है. इसके संक्रमण से गंभीर दस्त के साथ-साथ बुखार, उल्टियां, पेट दर्द आदि की शिकायत […]

हाजीपुर : बच्चों को खतरनाक रोटा वायरस से सुरक्षति रखने के लिए बुधवार से जिले में नियमित टीकाकरण के तहत रोटा वायरस वैक्सीन का शुभारंभ किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने बताया कि रोटा वायरस अत्यधिक संक्रामक वायरस है. इसके संक्रमण से गंभीर दस्त के साथ-साथ बुखार, उल्टियां, पेट दर्द आदि की शिकायत होने लगती है. भारत में पांच वर्ष से कम आयु के लगभग नौ प्रतिशत बच्चों की मौत डायरिया के कारण होती है.

आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले दस्त प्रभावित बच्चों में चालीस फीसदी बच्चे रोटा वायरस से ग्रसित रहते हैं. रोटा वायरस से न सिर्फ बच्चों की मौत हो जाती है, बल्कि इसके कुप्रभाव से बच्चों में कुपोषण व बौनापान आदि की आशंका बनी रहती है. सिविल सर्जन ने कहा कि रोटा वायरस से होने वाले डायरिया का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है. इसकी रोकथाम सिर्फ रोटा वायरस टीकाकरण ही संभव है.
रोटा वायरस टीकाकरण अभियान के संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि रोटा वायरस वैक्सीन की उपलब्धता सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कर दी गयी है. साथ ही इस वैक्सीन के संबंध में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक और प्रखंड स्तर पर एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सोमवार से शुरू हो रहे रोटा वायरस टीकाकरण अभियान का फोटो वाट्सएप पर भेजने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें