हाजीपुर/पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव के समीप सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दो बाइक के आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां तीनों को हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Advertisement
बाइकों की टक्कर में दो की मौत, एक जख्मी
हाजीपुर/पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव के समीप सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दो बाइक के आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. […]
जहां रास्ते में ही एक की मौत हो गयी. मृतक नेवालाल महतो (35)पातेपुर थाना क्षेत्र के अजीजपुर चांदे गांव निवासी सीताराम महतो का पुत्र था, जबकि घायलों में राकेश कुमार और अखिलेश कुमार महुआ थाना क्षेत्र के कुशहर चौक का रहने वाला है. राकेश की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में मौत हो गयी.
मृतक के पिता सीताराम महतो ने बताया कि नेवालाल फूल की खरीद-बिक्री का व्यवसाय करता था. सोमवार को बाइक से फूल लेकर एक शादी समारोह में जाने के क्रम में पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव के समीप दो बाइकों के आमने सामने की टक्कर में नेवालाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आयी.
प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया था. वहीं देर शाम दूसरे बाइक पर सवार महुआ प्रखंड के कुशहर गांव निवासी 25 वर्षीय राकेश कुमार राम की भी पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम है. लोगों का मांग है कि जब तक मुआवजा के तौर पर चार लाख नहीं मिल जाता सड़क जाम रहेगा. पुलिस ने जाम तोड़वाने के लिए कई प्रयास किये किन्तु ग्रामीणों के आक्रोश के सामने उन्हें बैरंग वापस होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement