13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीबारी में चार जख्मी, पांच धराये

जंदाहा : जंदाहा थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव में सोमवार की रात दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट व गोलीबारी में चार लोग जख्मी हो गये. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज […]

जंदाहा : जंदाहा थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव में सोमवार की रात दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट व गोलीबारी में चार लोग जख्मी हो गये. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के डीहबुचौली निवासी रामपुकार सहनी की पत्नी मीला देवी ने आरोप लगाया है कि सोमवार की रात उसके भतीजे मनोज कुमार सहनी ने सड़क पर पानी बहाने का जब विरोध किया तो विनोद सहनी, संतोष सहनी, रामनरेश सहनी, कौशल सहनी, गनौर सहनी, शीलवंत सहनी, बलवंत सहनी, रामा सहनी, अशर्फी सहनी, श्रवण सहनी, विक्रम सहनी, विकास सहनी व रुदल साहनी आक्रोशित हो गये. सभी मनोज के साथ मारपीट करने लगे.
शोर सुनकर रामपुकार सहनी अपने पुत्र मनोज को बचाने गया तो विनोद सहनी ने गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से रामपुकार सहनी और पूजा देवी जख्मी हो गये. परिजनों ने घायलों को जंदाहा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
वहीं दूसरे पक्ष के रामनरेश सहनी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसका पुत्र गांव में भोज खाने जा रहा था, तभी रास्ते में घेर कर कुछ लोग उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुन कर जह वह वहां पहुंचा तो देखा कि उसके पुत्र विनोद को चिंतामणि सहनी, दिलीप सहनी, जोगेंद्र सहनी एवं उसके समर्थक घेरे हुए हैं. इसी बीच योगेंद्र सहनी ने गोली मारने का आदेश दिया. विनोद किसी तरह जान बचाकर जब भागने लगा तो सभी ने गोली चला दी.
गोली लगने से रामपुकार सहनी एवं रामवृक्ष सहनी की पत्नी फूला देवी घायल हो गये. गोलीबारी के बाद सभी भाग निकले. इस मामले में थानाध्यक्ष सफीर अहमद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विनोद सहनी, रामनरेश सहनी, अशर्फी सहनी इंदल कुमार एवं रामानंद सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें