महनार : महनार नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सोमवार से क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को ठप करने व अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. सफाईकर्मी पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मी राजेश मल्लिक, रणधीर राम, संजीत राम कैलाश मल्लिक, अरुण मल्लिक, साजन मल्लिक, दिनेश मल्लिक, विजय राम, अर्जुन राम, दिलीप मल्लिक, चंदन कुमार, प्रकाश, विक्की, संजय, प्रमिला देवी, रेखा देवी, ममता देवी, आरती देवी, संजू देवी आदि ने बताया कि पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिल रहा है.
Advertisement
महनार में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सफाईकर्मी
महनार : महनार नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सोमवार से क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को ठप करने व अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. सफाईकर्मी पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मी राजेश मल्लिक, रणधीर राम, संजीत […]
वेतन मांगते-मांगते वे सभी थक चुके हैं. सफाई कार्य में लगे एनजीओ से लेकर नगर परिषद के तमाम अधिकारियों से वे वेतन की मांग को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं. लेकिन हर कोई बहानेबाजी कर रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने की वजह से उनके घरों में खाने के लाले पड़ गये हैं. सफाईकर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजेश कुमार राठौर सफाई सुपरवाइजर हैं. उनके द्वारा महिला और कुछ पुरुष सफाई कर्मियों को हटाने के लिए परेशान किया जा रहा हैं.
साथ-साथ इन लोगों को पीएफ फंड से नहीं जोड़ा गया है. पूरे माह कार्य कराने के बावजूद मात्र 25 दिन की ही राशि साढ़े छह हजार रुपये दिये जाते हैं. इन लोगों ने वेतन नहीं मिलने तक सफाई कार्य को ठप रखने का एलान किया है. इधर सोमवार से नगर परिषद के सफाईकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था चरमरा गयी है. प्यासा गली, सब्जी मंडी, मदन चौक, गंगा रोड आदि जगहों पर कूड़े-कचरे का ढेर जमा होने के कारण आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement