हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर स्थित वैशाली प्रेक्षागृह में ‘प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर स्तर पुरस्कार‘ का आयोजन किया गया. जिसमें एम.पी.सिन्हा, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर द्वारा 150 कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया. साथ ही 06 अधिकारियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया, जिनमें प्रियम्बदा देव, सहायक यांत्रिक इंजीनियर,आरएनसीसी, नवीन कुमार चहल, विनय कुमार, उदय कुमार, बलराम, सीडीओ,दरभंगा एवं रणधीर कुमार, डीईएनएचएम/सोनपुर शामिल हैं.
Advertisement
हाजीपुर : पानी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आक्रोश
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर स्थित वैशाली प्रेक्षागृह में ‘प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर स्तर पुरस्कार‘ का आयोजन किया गया. जिसमें एम.पी.सिन्हा, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर द्वारा 150 कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया. साथ ही 06 अधिकारियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया, जिनमें प्रियम्बदा देव, सहायक यांत्रिक […]
इन पुरस्कारों के अतिरिक्त धनबाद कोचिंग डिपो को बेस्ट मेनटेन्ड डिपो (मेजर), गया कोचिंग डिपो को बेस्ट मेन्टेन्ड डिपो (माइनर), फ्रेट डिपो/बरवाडीह को बेस्ट फ्रेट डिपो, अषोक कुमार, डीईएनएचएम/दानापुर एवं उनकी टीम को बेस्ट मेन्टेन्ड स्टेषन (पटना) एवं श्री मुकेष कुमार, सीनियर सीडीओ/आरएनसीसी एवं उनकी टीम को ट्रेन सं. 12393/94 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के बेस्ट मेनटेन्ड के लिए शील्ड प्रदान किया गया.
समारोह के दौरान ए.के.मिश्रा/मुख्य कारखाना इंजीनियर, अतुल प्रियदर्षी,ष्यामाधार राम, विनय कुजूर/मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर, एन.के.सामल/मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर/फ्रेट एवं पूर्व मध्य रेल के यांत्रिक विभाग के मुख्यालय, मंडलों एवं कारखानों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement