21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्याओं को ले लगाया चौपाल

बेनीपट्टी पीरापुर : राज्य सरकार के विभिन्न कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं किसानों के हित के लिये पंचायत वार किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया है. जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो शौकत अली ने बताया कि 10 जून को कनहौली धनराज, 11 जून को महम्मदपुर पोझा, 12 को लोदीपुर, […]

बेनीपट्टी पीरापुर : राज्य सरकार के विभिन्न कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं किसानों के हित के लिये पंचायत वार किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया है. जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो शौकत अली ने बताया कि 10 जून को कनहौली धनराज, 11 जून को महम्मदपुर पोझा, 12 को लोदीपुर, 13 को रुसुलपुर कोरिगांव, 14 को कटरमाला, 15 को रुसुलपुर तुर्की, 16 को बकसामा, 17 को पिरोई समसुद्दीन, 18 को भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर, 19 को इस्माइलपुर, 20 को इनायतनगर, 21 को कनहौली विसनपरसी, 22 को पिरापुर मथुरा, 23 को गोरौल भगवानपुर, 24 को सोंधो दुल्ह एवं 25 को भानपुर बरेवा पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. चौपाल में कृषि विभाग के अधिकारी, पदाधिकारी एवं कृषि कर्मी उपस्थित होगें, जो किसानों को कृषि संबंधी जानकारी देंगे.

पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड के साइन पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बहोरखा में कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं को सुन कर निदान का भरोसा दिलाया गया.
चौपाल में बीएओ देवनाथ चौधरी ने जीरो टिलेज, बिहार शताब्दी निजी नल कूप योजना आदि विषयों पर किसानों को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि किसानों को आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए चौपाल किया जा रहा है. किसानों की सबसे अधिक समस्या नीलगायों को लेकर थी.
किसानों ने नीलगायों से फसल को हो रहे नुकसान के कारण काफी नाराजगी व्यक्त की. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक विनय कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, मुकेश सिंह, आत्मा के एटीएम सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक, सभी किसान सलाहकार तथा किसान मौजूद थे. बीएओ ने बताया कि इस तरह के चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सभी पंचायतों में होगा.
पातेपुर. प्रखंड में किसानों की दशा दिशा सुधार के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. किसानों का कहना है कि विभाग के पदाधिकारी योजना के नाम पर खानापूर्ति करते हैं.
प्रचार प्रसार के अभाव में किसान योजना का फायदा नहीं उठा पाते हैं. बताते चले कि पातेपुर में रविवार को कृषि विभाग के निर्देश पर खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया था, लेकिन 32 पंचायत वाले प्रखंड में दो दर्जन किसान ही उपस्थित हो सके. इतना ही नहीं महोत्सव में प्रखंड के सभी जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था.
महोत्सव में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार को किसानों के गुस्से के कोपभाजन झेलना पड़ा. किसानों ने खरीफ महोत्सव का प्रचार प्रसार नहीं कराने का आरोप लगाया था.
लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सररिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जफराबाद में कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल कार्यक्रम में बीएओ राजीव कुमार सिंह ने जीरो टिलेज तकनीक से धान की खेती, जैविक खेती, बिहार शताब्दी निजी नल कूप योजना, मृदा जांच आदि विषयों पर किसानों को विस्तार से बताया. चौपाल कार्यक्रम में कृषि समन्वयक मनोज कुमार, कृषि सलाहकार राजेश कुमार, उप मुखिया सुनील सिंह, वार्ड कमिश्नर देवलत देवी समेत गांव के सैंकड़ों किसानों की उपस्थिति थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें