हाजीपुर : गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के पास उस समय अफरा तफरी मच गयी जब बाइक की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
Advertisement
बाइक की ठोकर से युवक घायल
हाजीपुर : गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के पास उस समय अफरा तफरी मच गयी जब बाइक की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी […]
मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक पोखरैरा निवासी रामवृक्ष साहनी का पुत्र 18 वर्षीय दीपक कुमार है. युवक अपने ननिहाल मखदुमपुर में रहता है. युवक सड़क पार कर रहा था उसी दौरान एक तेज रफ्तार की बाइक ने ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मारपीट में महिला समेत दो घायल
बिदुपुर. बिदुपुर थाने की मंसूरपुर चकसिकंदर गांव में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले को लेकर गंभीर रूप से घायल जय नारायण महतो ने पड़ोस के ही अवधेश महतो, बालमति देवी एवं राजा कुमार के विरुद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि गत 4 जून को जब वे दरवाजे पर बैठे थे कि उक्त सभी लोग लाठी डंडा से लैस होकर दरवाजे पर चढ़ गये और गाली गलौज करना शुरू कर दिया.
जब गाली देने से मना किया तो लाठी डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बीच बचाव कराने आयी पत्नी मालती देवी को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इतना ही नहीं जाने के क्रम में घर मे बक्सा में रखा 32 हजार रुपये नकदी एव जेवरात आदि लेकर फरार हो गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement