19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मातम

हाजीपुर/बिदुपुर : हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर देसरी थाना के उफरौल डैनी पुल के समीप बुधवार की रात महनार विधायक की स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में मृत बिदुपुर थाने के शीतलपुर कमालपुर के इंटर के छात्र का शव गुरुवार को जैसे ही घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. छात्र के माता-पिता का रो-रोकर बुरा […]

हाजीपुर/बिदुपुर : हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर देसरी थाना के उफरौल डैनी पुल के समीप बुधवार की रात महनार विधायक की स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में मृत बिदुपुर थाने के शीतलपुर कमालपुर के इंटर के छात्र का शव गुरुवार को जैसे ही घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया.

छात्र के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. मां मीरा देवी रोते-रोते बार-बार बेसुध हो जा रही थी. मालूम हो कि बिदुपुर थाने के शीतलपुर कमालपुर निवासी सीताराम महतो का 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार गांव के कामेश्वर महतो के नाती सराय सरसई के अभिषेक कुमार के साथ अपनी बाइक से महनार थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चंदेल बरात जा रहा था.
एनएच 322 पर गाजीपुर के समीप उसके गांव शीतलपुर कमालपुर के सुरेंद्र राम का बेटा अंशु कुमार मिल गया. वहां से जैसे ही तीनों आगे बढ़े कि उफरौल डैनीपुल के समीप विधायक की स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में प्रकाश की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि अभिषेक व अंशु गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
बिदुपुर नावानगर घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. हादसे में मृत छात्र प्रकाश से परिजनों की काफी उम्मीदें जुड़ी थी. बीमार होने के बावजूद उसके पिता ऑटो चलाकर न सिर्फ परिवार चला रहे हैं, बल्कि उसे पढ़ा भी रहे थे. इस घटना पर पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें