हाजीपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ डुमरी गांव में बुधवार की देर शाम एक शादी समारोह में दरवाजा लगने के दौरान की गयी हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी.
Advertisement
बरात में हुई हर्ष फायरिंग में एक की मौत
हाजीपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ डुमरी गांव में बुधवार की देर शाम एक शादी समारोह में दरवाजा लगने के दौरान की गयी हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. वधू पक्ष के लोगों ने आनन-फानन में […]
वधू पक्ष के लोगों ने आनन-फानन में सिंदूर दान की रस्म पूरी कराने के बाद वर व वधू को विदा कर दिया. घटना की सूचना पर सराय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, लेकिन उसके पहले ही बाराती पक्ष के लोग मृत युवक व घायलों को लेकर वहां से निकल चुके थे.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सराय थाना क्षेत्र के मीरपुर पताढ गांव में पूर्व जिला पार्षद राजदेव राय की भतीजी व लालदेव राय की पुत्री की शादी की तैयारी जोरशोर से चल रही थी. सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुरजैती निवासी कृषि विभाग के पूर्व गुजेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र सौरव कुमार की बारात गांव में आयी हुई थी.
देर शाम दरवाजा लगाने की रस्म निभायी जा रही थी. बराती पक्ष के लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. दरवाजा लगने के दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद पल भर में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया.
वर व वधू पक्ष के लोग गम में डूब गये. बाराती पक्ष के लोग मृत युवक और घायलों को अपने साथ लेकर चले गये. जल्दी-जल्दी में शादी की रस्म पूरी कर वर-वधू को विदा किया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सराय थाने के एएसआई विजय झा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. लेकिन वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. ग्रामीण भी पुलिस को कुछ भी बताने से कतराते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement