बरौली : स्थानीय शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. अब न किसी की गाड़ी बाजार में फंसेगी और न पैदल चलने वालों को कठिनाई होगी. बाजार में लग रहे जाम और उससे उत्पन्न हो रही समस्या को देखते हुए नगर पंचायत ने इससे निबटने के लिए योजना तैयार कर ली है. बहुत जल्द इस पर काम शुरू हो जायेगा.
Advertisement
जाम से बरौली शहर को मिलेगी मुक्ति
बरौली : स्थानीय शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. अब न किसी की गाड़ी बाजार में फंसेगी और न पैदल चलने वालों को कठिनाई होगी. बाजार में लग रहे जाम और उससे उत्पन्न हो रही समस्या को देखते हुए नगर पंचायत ने इससे निबटने के लिए योजना तैयार कर ली है. बहुत जल्द इस पर […]
शहर के सभी फुटपाथी दुकानदारों के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी तथा उनकी दुकान को स्थायी रूप देते हुए उनके नाम से जगह अलॉट किया जायेगा ताकि वे एक जगह स्थिर रह कर अपनी दुकान चला सकें. इन दुकानदारों के लिए शहर में साधु प्रसाद के मार्केट के आगे तथा रंगरेज टोली से उत्तर ईश्वरचंद्र प्रसाद के मकान से सटे दक्षिण स्थित सरकारी जमीन का चुनाव कर लिया गया है. सीटी मैनेजर मोइन खान को इस वेंडर जोन को व्यवस्थित करने करने का जिम्मा दिया गया है.
गौरतलब है कि बरौली बाजार में फुटपाथी दुकानदार तथा ठेला खोमचा वाले सड़क पर ही आगे बढ़ाकर अपनी दुकान सजा लेते हैं तथा स्थायी दुकानदार भी अपने सामान को सजाते हुए आधी सड़क घेर लेते हैं. नतीजतन 20 फुट की सड़क सात-आठ फुट की रह जाती है जिससे आए दिन शहर जाम से जूझता है. इस समस्या के स्थाई निदान के लिए नगर पंचायत ने कमर कस ली है. बहुत जल्दी शहर को जाम से निजात मिल जाएगा. नगर पंचायत फुटपाथी दुकानदारों को स्थायी करेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. अब तक साढ़े चार सौ दुकानदार विभाग में रजिस्टर्ड हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement