हाजीपुर : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है. पिछले एक हफ्ते के दौरान अपराधियों ने जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक में एक के बाद एक कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. जिले में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि उन्होंने आम व खास के अंतर को भी मिटा दिया है.
Advertisement
जिले में 24 घंटे में 44 लाख से अधिक की संपत्ति की लूट, पुलिस के हाथ खाली
हाजीपुर : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है. पिछले एक हफ्ते के दौरान अपराधियों ने जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक में एक के बाद एक कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. जिले […]
बेखौफ अपराधी पुलिस की सारी चौकसी और दावे को धता बताते हुए जब जहां और जिसे चाह रहे हैं, उसे अपना टारगेट बना कर आराम से भाग निकल रहे हैं. अपराधियों के इस बढ़े मनोबल से एक ओर जहां आम लोग व व्यवसायी वर्ग के लोग सहमे हुए हैं, वहीं पुलिस के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें स्पष्ट दिख रही है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी उनकी पकड़ में नहीं आ रहे हैं.
पिछले 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने लूट की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. बीते रविवार की शाम नगर थाने के हथसारगंज मोहल्ले में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद के घर के समीप स्थित उनकी गैस गोदाम से अपराधियों ने लगभग 18.71 लाख रुपये लूट लिये. वहीं सोमवार की दोपहर कटहरा ओपी के सुमेरगंज में मनोज ज्वेलर्स से लगभग 26 लाख रुपये के सोने के आभूषण लूटकर भाग निकले.
सांसद के गैस गोदाम से 18.71 लाख रुपये की लूट
नगर थाने के हथसारगंज मोहल्ले में मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद के पैतृक आवास से थोड़ी दूर पर स्थित निषाद गैस एजेंसी के गोदाम पर रविवार की शाम लगभग सात बजे सात-आठ की संख्या में अपराधी पहुंचते हैं. गोदाम के अंदर घुसते ही अपराधी गोदाम इंचार्ज उमेश राय समेत चार कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना कर उनके साथ मारपीट करते हैं.
इसके बाद अलमारी में रखा 1871235 रुपये लूट कर बाइक से भाग निकलते हैं. गोदाम इंचार्ज के अनुसार 1671235 रुपये सांसद के एजेंसी की थी तथा दो लाख रुपये उनके भाई धनंजय सहनी के गोरौल स्थित एजेंसी से आया था. सभी रुपयों को सोमवार को बैंक में जमा करना था. लूटपाट के बाद अपराधी अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का हाॅर्ड डिस्क भी लेते गये.
ज्वेलरी दुकान से 26 लाख के स्वर्ण आभूषण की लूट
सांसद के गैस गोदाम से रुपये लूट की घटना को अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को लगभग एक बजे कटहरा सहायक थाने के सुमेरगंज में मनोज ज्वेलर्स को अपना निशाना बताया. आधा दर्जन बाइक सवार बदमाश ग्राहक बन कर दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल पर स्वर्ण आभूषण लूटकर भाग निकले.
भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग भी की. ज्वेलरी दुकानदार केदार साह के अनुसार अपराधी लगभग 26 लाख रुपये के सोने का आभूषण लूट कर भाग निकले. गोली की आवाज सुन वहां पहुंची पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिर सभी अपराधी भाग निकले में सफल रहे.
हाजीपुर कोर्ट में गोलीबारी, एक बंदी व दो पुलिसकर्मी जख्मी
बीते 23 मई को जब काउंटिंग को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट थी. शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस जवान तैनात थे. पुलिस व एसएसबी के जवान बाइक से शहर में फ्लैग मार्च कर रहे थे. उसी दौरान हाजीपुर कोर्ट कैंपस गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा. अपराधियों कोर्ट हाजत के समीप ही अपराधियों ने पेशी के लिए आये बंदी जंदाहा थाना के तेलिया निवासी मनीष कुमार को टारगेट कर गोलियां चलायी. गोलीबारी में बंदी मनीष और दो हवलदार पोषण पासवान व राजकिशोर सिंह गोली लगने से जख्मी हो गये थे. जेल में बंद मनीष कुख्यात सोना लुटेरा मनीष सिंह गिरोह का गुर्गा बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement