हाजीपुर/लालगंज नगर : लालगंज थाने के वृंदावन गांव में सोमवार को बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहे एक बिजली मिस्त्री की मौत करेंट प्रवाहित हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गयी.
Advertisement
करेंट से बिजली मिस्त्री की मौत, सड़क जाम
हाजीपुर/लालगंज नगर : लालगंज थाने के वृंदावन गांव में सोमवार को बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहे एक बिजली मिस्त्री की मौत करेंट प्रवाहित हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक बबलू पासवान लालगंज थाने के कमालपुर गांव निवासी रामसेवक पासवान का पुत्र था. वह प्राइवेट बिजली मिस्त्री था. इस घटना से […]
मृतक बबलू पासवान लालगंज थाने के कमालपुर गांव निवासी रामसेवक पासवान का पुत्र था. वह प्राइवेट बिजली मिस्त्री था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने लालगंज-वैशाली मुख्यमार्ग को बेदौली चौक के समीप शव के साथ जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. साथ ही वरीय पदाधिकारियों से बात कर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बबलू पासवान वृंदावन गांव में बिजली का फॉल्ट ठीक करने गया था. पोल पर चढ़कर फॉल्ट ठीक करने के दौरान 440 वोल्ट करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. करेंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद वहां जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग व लालगंज थाना को दी. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने लालगंज-वैशाली मुख्यमार्ग को बेदौली चौक के समीप शव के साथ जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार एएसआई मनीष कुमार एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन सभी मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गये.
इसकी सूचना मिलते ही नगर उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, प्रमुख पति इंद्रजीत शुक्ला, जलालपुर मुखिया प्रमोद बैठा, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश पासवान पहुंच गये. पुलिस ने सभी के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. साथ ही वरीय पदाधिकारियों से बात कर तत्काल बीस हजार रुपये की सहायता पीड़ित परिजनों को उपलब्ध कराया. इस संबंध में लालगंज बिजली विभाग के एसडीओ संजीत कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से हर संभव मदद मृतक के परिजनों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement