बिदुपुर : बिदुपुर थाने के गांधी चौक के समीप बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे दंपती से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये छीनने का प्रयास कर रहे बदमाश की पकड़ कर लोगों ने जमकर पिटायी कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ से बचाकर अपने कब्जे में ले लिया और इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाने के ककरहटा गांव के राजनाथ सिंह सोमवार को अपनी पत्नी मीना सिंह के साथ रुपये निकालने इलाहाबाद बैंक बिदुपुर आये थे.
Advertisement
दंपती से रुपये छीन रहा एक बदमाश धराया, हुई पिटायी
बिदुपुर : बिदुपुर थाने के गांधी चौक के समीप बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे दंपती से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये छीनने का प्रयास कर रहे बदमाश की पकड़ कर लोगों ने जमकर पिटायी कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ से बचाकर अपने कब्जे में ले लिया […]
बैंक से एक लाख रुपये की निकासी करने के बाद दोनों पति-पत्नी बाइक से बाजार से चले और जैसे ही वे गांधी चौक पर पहुंचे कि बाइक सवार दो बदमाश उनकी पत्नी से रुपये से भरा झोला झपटने लगे. यह देख महिला ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने की वजह से रुपये छीनने से बच गये.
शोर सुनकर कुछ राहगीरों ने भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया और पिटायी शुरू कर दी. इस दौरान एक बदमाश किसी तरह वहां से भाग निकलने में सफल रहा. चोर के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये और बदमाश की जमकर पिटायी शुरू कर दी. इसकी सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस ने उसे भीड़ से बचाकर बिदुपुर पीएचसी में उसका इलाज कराया. पुलिस ने उसके पास से बाइक, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसें एवं 230 रुपये बरामद किया है. पकड़ा गया बदमाश हाजीपुर नगर थाने के सांचीपट्टी का पिंकू कुमार बताया गया है जबकि मौके से भाग निकले बदमाश की पहचान सांचीपट्टी के ही रूपेश यादव के रूप में हुयी है. इस मामले में राजनाथ सिंह ने पिंकू कुमार एवं आशीष कुमार के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement