हाजीपुर/भगवानपुर : थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में पिछले 15 मई की रात पुलिस टीम पर हमला करने वालों के विरुद्ध भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. लालगंज विधायक राजकुमार साह के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट मामले में थानाध्यक्ष, लालगंज के नेतृत्व में नामजद अारोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गयी. पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ाने व पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में थानाध्यक्ष, भगवानपुर संजय कुमार ने अपने स्वलिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
विधायक के साथ मारपीट के चार अारोपित गिरफ्तार
हाजीपुर/भगवानपुर : थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में पिछले 15 मई की रात पुलिस टीम पर हमला करने वालों के विरुद्ध भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. लालगंज विधायक राजकुमार साह के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट मामले में थानाध्यक्ष, लालगंज के नेतृत्व में नामजद अारोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गयी. पुलिस […]
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले 15 मई की रात लालगंज के विधायक राजकुमार साह के साथ हुई मारपीट मामले में लालगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी के नामजद कई अभियुक्त अकबरपुर गांव में रंधीर राय के घर पर छुपा हुआ है.
सूचना पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर लालगंज, वैशाली एवं करताहां थाना के थानाध्यक्ष, के साथ सशस्त्र बल की टीम अकबरपुर गांव में छापामारी करते हुए चार नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद काफी संख्या में लोग जमा होकर पुलिस पर ईंट, लाठी व डंडे से हमला करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया तथा पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
मामले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी रंधीर कुमार, रणवीर कुमार सहित अकबरपुर गांव के दस, लालगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के नौ एवं करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग गांव निवासी संजीत राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष, भगवानपुर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही सभी नामजद अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement