28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के घर पर गोलीबारी

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ले के वार्ड संख्या सात में उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधियों ने जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की दोपहर अचानक हुई गोलीबारी से मुहल्ले के लोग […]

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ले के वार्ड संख्या सात में उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधियों ने जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की दोपहर अचानक हुई गोलीबारी से मुहल्ले के लोग स्तब्ध रह गये. शहर के पॉश इलाके में अपराधियों के तांडव से मोहल्ला में दहशत फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने घटनास्थल से आठ खोखा और एक कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में जदयू नेता अमरदीप उर्फ फुलन के बयान पर नगर थाने में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अमरदीप ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में अपने घर में दोस्तों के साथ बैठे हुए थे. इसी दौरान एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे. इसकी उम्र लगभग 25-26 साल की होगी.

दोनों उसके दरवाजे के सामने बाइक खड़ी कर गाली-गलौज करने लगा. घर से बाहर निकलने की बात कहते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस दौरान स्थानीय भाषा में घर छोड़ कर चले जाने और इस घटना को वार्निंग बताते हुए धमकी दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों सीता चौक की ओर निकल गये.

एक सप्ताह पूर्व मांगी गयी थी रंगदारी

प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते 12 मई को कुछ लोग उसके घर पर आकर रंगदारी की मांग करने लगे. इसी दौरान उसके मकान को हड़पने के उद्देश्य से गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुस गये. ग्रामीणों के पहुंचने से उसकी जान बची. इस संबंध में नगर थाने में शिकायत दर्ज कराया था. गोलीबारी की घटना को उसी घटना की रंजिश और उक्त घटना में शामिल लोगों के द्वारा करवाने की आशंका जतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें