- हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर कार्यालयों में छुट्टी के बाद अक्सर लगता है जाम
- सब्जी व फल विक्रेताओं ने सड़क का कर रखा है अतिक्रमण
Advertisement
जढ़ुआ में तीन किमी तक महाजाम में फंसे रहे वाहन
हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर कार्यालयों में छुट्टी के बाद अक्सर लगता है जाम सब्जी व फल विक्रेताओं ने सड़क का कर रखा है अतिक्रमण हाजीपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर जढ़ुआ बाजार के समीप मंगलवार को भयंकर जाम लग गया. जाम के कारण छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों के साथ-साथ बाइक चालक भी घंटों फंसे रहे. जाम […]
हाजीपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर जढ़ुआ बाजार के समीप मंगलवार को भयंकर जाम लग गया. जाम के कारण छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों के साथ-साथ बाइक चालक भी घंटों फंसे रहे. जाम का असर तीन किलोमीटर तक देखा गया. अमूमन इस बाजार में रोजमर्रा जाम की स्थिति बनी रहती है.
इसका पहला कारण महात्मा गांधी सेतु के नीचे जढ़ुआ बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के रखने के लिए पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. दूसरा कारण मुख्य मार्ग पर फल, सब्जी विक्रेताओं और चलंत ठेला दुकानदारों का अतिक्रमण है.
मंगलवार की शाम पांच बजे जाम की स्थिति इतनी भयावह हो गयी कि चार पहिया वाहन की बात छोड़ दें, बाइक चालकों को भी आगे निकलने में परेशानी हो रही थी. उसी बीच में पैदल आ-जा रहे लोगों को भी जाम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा था. सबसे खराब स्थिति बाजार के चार मुहाने की थी. पटना की ओर से आने वाले वाहनों के चालकों में आगे निकलने की होड़ मची हुई थी. उधर, बिदुपुर व महनार की ओर से सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मियों का आने का सिलसिला लगा हुआ था.
इधर हाजीपुर की ओर से घर लौटने वाले बाइक सवार और ऑटो सवार भी आगे निकलने का प्रयास करते दिखे. नतीजतन, चौक पर वाहन आड़े- तीरछे इस कदर खड़े थे कि वहां से पैदल निकलना मुश्किल था. बिदुपुर की ओर से ऑटो से आ रहे लोगों ने जाम के कारण रास्ते में ही उतर कर अपने गंतव्य स्थान के लिए पैदल निकलना मुनासिब समझा और ऑटो से उतरते देखे गये.
लिंक रोड से निकल रहे थे लोग
जढ़ुआ बाजार में जाम की स्थिति देख कुछ लोग दूसरे रास्ते से निकलते देखे गये. बिदुपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक कर्णपुरा पशु हाट के समीप से ही निचली सड़क से गर्दनिया चौक होते हुए पटना अथवा हाजीपुर की ओर निकल जा रहे थे. हाजीपुर जाने वाले वाहन चालक सेतु मार्ग से पासवान चौक होते हुए शहर की ओर निकले जबकि कुछ वाहन चालक कोनहारा बाइपास होते हुए नखास चौक के रास्ते शहर में पहुंचे. जढ़ुआ बाजार में लगे जाम में फंसने के बाद कुछ बाइक चालक सेतु के समानांतर निचली सड़क से रिलायंस पंप के समीप निकल कर हाजीपुर-सेतु मार्ग होते हुए निकलते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement