27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों ने दिया प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम

हाजीपुर : खुद को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बता कर सिविल सर्जन को फोन पर धमकी देने वाले आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से डॉक्टरों में जबर्दस्त आक्रोश है. मंगलवार को सदर अस्पताल में भासा, आइएमए, आइडीए एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हुई बैठक में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर डॉक्टरों ने गहरी नाराजगी […]

हाजीपुर : खुद को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बता कर सिविल सर्जन को फोन पर धमकी देने वाले आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से डॉक्टरों में जबर्दस्त आक्रोश है. मंगलवार को सदर अस्पताल में भासा, आइएमए, आइडीए एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हुई बैठक में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर डॉक्टरों ने गहरी नाराजगी प्रकट की.

बैठक में प्रशासन को 16 मई तक अल्टीमेटम देते हुए डॉक्टरों ने कहा कि अगर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 17 मई को डॉक्टरों के संगठन की सदर अस्पताल में बैठक होगी और तीव्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी.
डॉक्टरों ने कहा कि बीते 10 मई को खुद को जन स्वास्थ्य समिति का पदाधिकारी बताते हुए डॉ एलबी सिंह नामक व्यक्ति ने सीएस डॉ इंद्रदेव रंजन को धमकी दी थी तथा अभद्र व्यवहार किया गया था. सिविल सर्जन ने इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी थी.
बैठक में डॉक्टरों ने कहा कि पूर्व में भी डॉ एलबी सिंह ने एक मार्च को वैशाली पीएचसी की महिला डॉक्टर विनीता सिंह से रंगदारी की मांग की थी. महिला डॉक्टर ने उसके विरुद्ध वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
बीते दो अप्रैल को भी उसने बिदुपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को डराया-धमकाया था. जब उसके फर्जी होने का पता चला, तो 4 अप्रैल को उसके विरुद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बिदुपुर पुलिस ने डॉ एलबी सिंह को गिरफ्तार किया था तथा उसके फर्जी आइकार्ड और गाड़ी को जब्त कर लिया था.
डॉक्टरों ने कहा कि उक्त आरोपित लगातार डॉक्टरों को डरा-धमका रहा है. अब तो वह सीएस को भी धमकी दे रहा है. सभी ने प्रशासन से उसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें