हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में गुरुवार को 64 वां रेल सप्ताह पर प्रधान वित्त सलाहकार स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मध्य रेल के प्रधान वित्त सलाहकार ध्रुव सिंह द्वारा लेखा विभाग के 76 रेलकर्मियों को वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया.
BREAKING NEWS
76 रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया पुरस्कृत
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में गुरुवार को 64 वां रेल सप्ताह पर प्रधान वित्त सलाहकार स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मध्य रेल के प्रधान वित्त सलाहकार ध्रुव सिंह द्वारा लेखा विभाग के 76 रेलकर्मियों को वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया. इस अवसर […]
इस अवसर पर ध्रुव सिंह ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष पूर्व मध्य रेल की सफलता में लेखा विभाग की अहम भागीदारी रह है और इसी भागीदारी को प्रतिस्पर्धात्मक बनाये रखने के उद्देश्य से ऐसे पुरस्कार समारोहों का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है.
उन्होंने कहा कि वैसे कर्मियों को जो पुरस्कार पाने से वंचित रह गये हों, कतई निराश न हो और यदि वे अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरे तन-मन और लगन से करते रहें, तो अगली बार उनकी हो सकती है. समारोह का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन आदित्य सोमकुवर उप विसमुलेधि द्वार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement