राजापाकर : उच्च माध्यमिक विद्यालय कर्णपुरा के परिसर में वर्ग 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास के द्वारा आधुनिक तरीके से शिक्षा दी जा रही है. यह कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के पहले विद्यालय में आइडिएफ प्लान के द्वारा शुरू की गयी है.
Advertisement
विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास शुरू
राजापाकर : उच्च माध्यमिक विद्यालय कर्णपुरा के परिसर में वर्ग 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास के द्वारा आधुनिक तरीके से शिक्षा दी जा रही है. यह कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के पहले विद्यालय में आइडिएफ प्लान के द्वारा शुरू की गयी है. मालूम हो कि आइडिएफ प्लान द्वारा […]
मालूम हो कि आइडिएफ प्लान द्वारा प्रखंड के 5 विद्यालयों को स्मार्ट क्लास के द्वारा बच्चों को शिक्षा देने के लिए चयनित किया गया है. विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, हिंदी सहित अन्य विषयों की जानकारी उच्च संस्थानों के शिक्षकों द्वारा आधुनिक तरीकों से दी जा रही है. छात्र-छात्राओं में स्मार्ट क्लास को ले काफी उत्साह देखा गया.
छात्र-छात्राओं ने बताया कि अब उन्हें विद्यालय की शिक्षा के अलावा देश के उच्च संस्थानों के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी आधुनिक तरीके से शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. मौके पर शिक्षकों में प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार प्रसाद, विणा द्विवेदी, विनीता कुमारी, अस्मिता कुमारी, मिथिलेश पासवान, संजय कुमार सिन्हा, शशि रंजन, वीरेंद्र पासवान आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement