27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अगलगी से छह दर्जन घर हुए खाक

राघोपुर/बिदुपुर/राजापाकर : जिले में आग की विभीषिका थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को एक बार फिर विभिन्न इलाकों में आग लोगों पर कहर बन कर टूट पड़ी. अगलगी की घटना में लगभग छह दर्जन लोगों के आशियाने जलकर खाक हो गये. वहीं लगभग बीस लाख रुपये के सामान भी जलकर नष्ट हो […]

राघोपुर/बिदुपुर/राजापाकर : जिले में आग की विभीषिका थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को एक बार फिर विभिन्न इलाकों में आग लोगों पर कहर बन कर टूट पड़ी. अगलगी की घटना में लगभग छह दर्जन लोगों के आशियाने जलकर खाक हो गये. वहीं लगभग बीस लाख रुपये के सामान भी जलकर नष्ट हो गये. इस घटना के बाद अग्निपीड़ितों का बुरा हाल है.

गुरुवार को राघोपुर प्रखंड की फतेहपुर पंचायत के नैकिपारी टोला में मध्याह्न लगभग 12:15 बजे नागेश्वर महतो की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. इससे पहले कि लोग आग पर काबू पाते कि आग की लपटों ने राम अशीष भगत, श्याम नारायण भगत, आफ नारायण भगत, श्याम बिहारी भगत, राम बाबू भगत, जय कृत भगत, रामजतन भगत, उमेश भगत, सुरेश भगत, मुकेश भगत, देवेंद्र महतो, कुंदन महतो, जगेश्वर महतो, गोविंद महतो, दशरथ महतो, विलास महतो, अनिल महतो, दीना भगत, कोकिल भगत, जितेंद्र भगत, कृष्णा महतो, सुजीत भगत, रामचंद्र भगत, राजू महतो, अखिलेश महतो, रवींद्र भगत, जी भगत, सिया शरण भगत, सोनू भगत सहित लगभग 68 लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें देख वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे.
आग को बेकाबू होते देख पंचायत के पूर्व सरपंच रमेश भगत ने इसकी सूचना राघोपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष फिराज हुसैन पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. आग की लपटें तेज होते देख इसकी सूचना रुस्तमपुर ओपी, जुड़ावनपुर थाना व बिदुपुर थाने को दी गयी.
मौके पर सभी थाने की फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंचकर लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में घर में रखा बरतन, कपड़ा, जेवर, चौकी, बक्सा, चावल, लगभग अट्ठारह सौ गेहूं की बोरी व हजारों मन गेहूं का भूसा जल गया. इस घटना में लगभग 1500000 रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है.
घटना के संबंध में अग्निपीड़ित रामबाबू भगत ने बताया कि बच्चे की शादी के लिए कपड़ा, जेवर आदि सामान खरीद कर घर में रखे हुए थे, सब जल गये. वहीं राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर पंचायत में बीते बुधवार की रात खाना बनाने के दौरान बैरिस्टर राय के घर में अचानक आग लग गयी. इस घटना में बगल के हरेंद्र राय का भी घर जल गया.
इस संबंध में राघोपुर सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को रिपोर्ट के लिए आदेश दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के तत्काल अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.
अगलगी में दर्जनों आम के पेड़ जले
राजापाकर. प्रखंड के हरपुर हरदास गांव में अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह के घर के पीछे आम के बगीचे में अचानक आग लग गयी. तेज हवा के साथ आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.
आग की तेज लपटें देख वहां जुटे ग्रामीण इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देकर आग बुणने में जुट गये. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस घटना में दर्जनों आम के पेड़ जल गये.
अंधरवाड़ा में एक घर जल कर राख
बिदुपुर. बरांटी ओपी के अंधरवाड़ा गांव में गुरुवार को दोपहर बाद अचानक लगी आग से जगेश्वर राम का घर जल गया. अगलगी की वजह से वहां थोड़ी देर के लिए लोगों में अफरातफरी मच गयी.
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया है कि बिदुपुर बाजार-स्टेशन मार्ग के निकट अंधरवाड़ा गांव में चौहरमल चौक के निकट स्थित जगेश्वर राम के भुस्कार में आग लगी और धीरे-धीरे तेज हवा के कारण आग की लपटों ने घर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें