हाजीपुर/भगवानपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र के अंजनी गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना घटी. इसी दौरान एक पक्ष के बृजनंदन सिंह के पुत्र चंदन कुमार गोली मारकर जख्मी कर दिया गया.
Advertisement
भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी, एक व्यक्ति जख्मी
हाजीपुर/भगवानपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र के अंजनी गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना घटी. इसी दौरान एक पक्ष के बृजनंदन सिंह के पुत्र चंदन कुमार गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक […]
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची सराय पुलिस ने एक युवक चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम का एक खोखा भी बरामद किया है.
इस मामले में जख्मी चंदन के भाई भूपेंद्र ने बताया कि मंगलवार की रात चंदन व उसके पिता बृजनंदन सिंह दरवाजे पर बैठकर बातें कर रहे थें, तभी सुनील कुमार सिंह नामक युवक बाइक से वहां पहुंचा और चंदन को गोली मारकर भाग निकला. इस मामले में अभी तक दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक प्राथमिकी थानाध्यक्ष ने तो दूसरी प्राथमिकी रामप्रसाद सिंह ने दर्ज करायी है. वहीं अपनी जख्मी की ओर से पुलिस से शिकायत नहीं की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में अंजनी गांव के राम प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव के ही बृजनंदन सिंह से उसका लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है. इससे संबंधित मामला न्यायालय में लंबीत है.
मंगलवार की रात गांव के ही स्वर्गीय बलिराम सिंह के पुत्र सुनील कुमार ने बृजनंदन सिंह के पुत्र चंदन कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद बृजनंदन सिंह, भूपेंद्र कुमार, पंकज कुमार, कुदंन कुमार सहित दस-पंद्रह लोग दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गये तथा चिंटू को मारपीट कर जख्मी कर दिया. आरोप है कि इस दौरान हमलावर घर में रखा 75 हजार रुपये भी लूटकर ले गये.
इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे की हालत अंजनी गांव में हंगामा कर रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिंटू को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
इसी दौरान मारपीट व गोलीबारी की भी सूचना मिली. घटनास्थल से नाइन एमएम का एक खोखा बरामद किया गया है. गोलीबारी में जख्मी का फर्दबयान अभी नहीं आया है. फर्दबयान आते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement