हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव स्थित केला बागान में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवक की हत्या गला रेतकर की गयी है. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में वहां आस-पास के लोग जुट गये.
Advertisement
गला रेतकर युवक की हत्या, फेंका शव
हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव स्थित केला बागान में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवक की हत्या गला रेतकर की गयी है. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में वहां आस-पास के लोग जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की […]
लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के बारे मे आसपास के लोगों ने पूछताछ की. मगर किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की. युवक की गर्दन पर चाकू से कटे के कई निशान थे. तलाशी के दौरान उसके पास से मिले आइकार्ड से उसकी पहचान सुरेंद्र राय (35) गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के लिटीआही गांव निवासी लालधारी राय के पुत्र के रूप में हुई.
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. घर के सदस्यों ने शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की मां ने अपने पुत्र की हत्या के मामले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी पांच लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया है.
क्या कहते हैं मृतक के परिजन
मृतक के भाई ने बताया कि वे कुछ दिनों से बिदुपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में रह रहे थे. फोन से बात हुई था कि सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर वोट देने के लिए घर आने वाले थे, मगर देर शाम तक वह घर नहीं आये.
मंगलवार की सुबह सूचना मिला की उनका शव गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव स्थित एक केलवानी के बगीचे में पड़ा पाया गया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले बिदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से मारपीट हुई थी और उन लोगों ने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
मृतक के घर पर मौत की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया. आनन-फानन में मृतक की पत्नी व घर के अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक की पत्नी अपने पति का शव देख चीत्कार कर रोने लगी. उसकी चीत्कार की आवाज से अन्य लोगों की आंखें भी नमन हो गयीं. घर के अन्य सदस्यों ने उसे समझा-बुझाकर कर शांत किया. मृतक के दो लड़के आठ साल का अर्जुन और सात साल का करण हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
गंगाब्रिज थाने के सहदुल्लापुर गांव स्थित केलवानी में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. युवक की गर्दन पर कई जगह कटे के निशान हैं. प्रथम दृष्टया लगता है कि युवक की हत्या किसी अन्य जगह पर की गयी है और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को अपराधियों ने यहां फेंका है. मृतक की मां ने पांच लोगों पर केस दर्ज कराया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement